मसूरी
नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन व हिलदारी के संयुक्त तत्वाधान में स्त्री मुक्ति संगठन मुंबई से आई प्रशिक्षक कल्पना अंधारे, अल्का व मुक्ता ने नगर के स्वच्छता कर्मियों, कूड़ा बिनने वालों को जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया ,जो पूरे सप्ताह विभिन्न स्थानों पर चलाया जायेगा।
श्री सनातन धर्म मंदिर सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 150 सफाईकारो को जागरूकता का प्रशिक्षण देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य, जीवन स्तर उठाने व आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर मुबंई पुणें से आई प्रशिक्षक अल्का ने स्वच्छता कर्मियों व कूड़ा बिनने वालों को बड़ी सादगी से स्वच्छता के साथ साथ अपने को आत्म निर्भर बनाने व जीवन स्तर उठाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी व कहा कि समाज की मुख्यधारा से जुडने के लिए अपने को आगे बढाना होगा। इस मौके पर हिलदारी के प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने कहा कि नगर पालिका, हिलदारी व कीन संस्था लगातार शहर को स्वच्छ रखने वाले स्वच्छता कर्मियों व कूड़ा बिनने वालों का जीवन स्तर सुधारने का प्रयास करते रहे हैं ताकि उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके। इसी कड़ी में स्त्री मुक्ति संगठन मुंबई जो कि हिलदारी के तकनीकी सहयोगी है उनके प्रतिनिधियों द्वारा यहां प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि उन्हें 12 माडयूल के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन तीन स्थानों पर आयोजित किया गया जिसमें सनातन धर्म मंदिर, बाल्मिकी मंदिर लाइब्रेरी व बार्लोगंज स्थित मंदिर, है। प्रशिक्षण कार्यक्रम 8 दिवस तक जारी रहेगा जिसके अंतर्गत जेंडर, कार्य संस्कृति, जल साक्षरता, पारिवारिक बजट, कानूनी साक्षरता, वैकल्पिक कौशल आदि पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। स्त्री मुक्ति संगठन मुबंई पुणे से प्रशिक्षक कल्पना अंधारे, अलका, मुक्ता स्वच्छता कर्मियांे व कूड़ा बिनने वालों को प्रशिक्षण दे रहे हें। इस मौके पर कीन से जितेंद्र, शुभम, निधि, अजय, विक्की, अनिल, नीलम, श्वेता, हिलदारी से अरविंद शुक्ला, नेहा, अभिलाष, कमल राजपूत, किरण, सलोनी, निशा, तबसुम, अंजली, बबीता, जेबा, प्रियंका लीला, अमरीन, दीपक, अरुण सहित स्वच्छता कर्मियों में मिथलेश, रूबिक, मुनेश, कला, बबीता, रेखा आदि मौजूद थे।