महिला सेवा समिति बार्लोगंज ने किया पौधारोण, पालिकाध्यक्ष ने पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

उत्तराखंड मसूरी शिक्षा

मसूरी
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में सोसाइटी फाॅर सोशियल डेवलपमेंट के तत्वावधान में महिला सेवा समिति बार्लोगंज ने विभिन्न स्कूलों के स्काउटस गाइडस और स्कूली बच्चों के साथ मिलकर नालापानी क्षेत्र में पौधारोपण किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि देशभर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से पौधारोपण का काम कर महिला सेवा समिति ने उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नालापानी बार्लोगंज मार्ग प्रकृति के उपादानों से लबरेज है। कार्यक्रम की संयोजिका पूर्व पालिका सभासद और समिति की अध्यक्ष संतोष आर्य ने कहा कि लंबे समय से प्रयास किया जा रहा था कि नालापानी मार्ग के किनारे पौधे रोपे जाए। जिससे यहां की नैसर्गिक सुंदरता पर कई गुना बढ़ जाएंगी। उन्होंने कहा कि पौधारोपण कार्यक्रम में मसूरी गल्र्स इंटर कालेज, निर्मला इंटर कालेज, जूनियर और प्राथमिक विधालय बार्लोगंज, सेंट लारेंस स्कूल समेत स्थानीय नागरिक और होटल अमृततारा और जेपी रेसीडेंसी मेनर का विशेष योगदान रहा है। श्रीमती संतोष आर्य ने कहा कि इस मार्ग पर भारी संख्या में देश-विदेश के सैलानी आते है। जिन्हें अब फलदार पौधों के दीदार हो सकेंगे। खासकर माॅर्निंग वाॅकर्स के लिए एक सुखद अनुभूति होगी। पौधारोपण कार्यक्रम में अमृततारा के प्रबंधक राहुल, धन सिंह रावत, एडवोकेट सीआर आर्य, सेल्विन महेंद्रु, मसूरी गल्र्स इंटर कालेज की प्रवक्ता मासंती धनाई, कुमकुम, संगीता, मधु मेहरोत्रा, लक्ष्मी कोहली, राजेश सक्सेना, सीमांत गुप्ता, शूरवीर भंडारी, विजया कुमारी, ऋचा गोयल, कविता भंडारी  वन विभाग के अधिकारी और वन कर्मी समेत अनेक स्थानीय लोगों ने पौधारोपण किया।

Spread the love