कोविड केयर बंद ओपीडी चालू, गोनियाल ने  सेंटर यथावत बनाए रखने को दिया ज्ञापन

मसूरी

मसूरी
उपजिला चिकित्सालय मसूरी में मंगलवार से कोविड केयर सेंटर  बंद और आम दिनों की तरह ओपीडी चालू कर दी गई है। वही नगर में अचानक कुछ पाॅजिटिव केस आने से कोविड केयर सेंटर को चालू करने की मांग की जाने लगी है।
बता दें कि नगर में पिछले एक सप्ताह से कोरोना केे मामलोें में भारी गिरावट के चलते सिविल अस्पताल में संचालित कोविड केयर सेंटर को बंद कर ओपीडी चालू कर दी गई है। जिससे लोगों को निश्चित ही राहत मिलेगी। बीते करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज किया जा रहा था। कोविड केयर सेंटर बंद होने पर समाज सेवी मनीष गौनियाल ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कोविड सेंटर चालू रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मसूरी में कोरोना पाॅजिटिव केस आ रहे है। इसलिए अभी सेंटर को बंद किया जाना उचित नही है। कोविड सेंटर बंद किए जाने की पुष्टि नोडल अधिकारी डा प्रदीप राणा ने की है।

Spread the love