मसूरी। एमपीजी कालेज छात्र संघ चुनाव में नाम वापसी के बाद 16 में से 14 प्रत्याशी मैदान में रह गये है। मुख्य चुनाव अधिकारी आरपीएस चौहान ने बताया कि अध्यक्ष पद पर विवेक चौहान के नाम वापसी के बाद दो प्रत्याशी अक्षत रावत व मोहन राज शाही मैदान में है । वही उपाध्यक्ष पद पर रीना रावत व बिंदिया, सचिव पद पर पांच में से चार प्रत्याशी चुनाव मैदान मे हैं जिनमें अनिल, अनिल सिंह, नितिन रावत, नितिन सिंह है वहीं आजाद ने नाम वापस लिया है। सह सचिव पद पर अभय पंत व हिमांशु उनियाल, कोषाध्यक्ष पद पर आंचल व रिंकी शाह, व विवि प्रतिनिधि के पद पर अनुज व शीला मैदान में है। नाम वापसी के बाद चुनाव प्रचार में तेजी आ गई है। प्रत्याशी घर घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं।
एबीवीपी चुनाव कार्यालय का उदघाटन भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष ने किया
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चुनाव कार्यालय उदॅघाटन भाजपा मसूरी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने किया।
एमपीजी कालेज चुनाव कार्यालय उदघाटन के बाद मुख्य अेितथि पूर्व भाजपा मसूरी मंडल मोहन पेटवाल ने एबीवीपी से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी।
ं उन्होंने कहा कि एबीवीपी देश का सबसे पूराना संगठन है और विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। उन्होंने कहा कि सभी परिषद के सदस्य पूरी ईमानदारी व ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे व विजयी हों। उन्होंनेे कहा कि एबीवीपी की जीत होने से प्रदेश की सरकार व मसूरी विधायक व मंत्री गणेश जोशी पूरा सहयोग करेंगें व महाविद्यालय की समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इस मौके पर छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का संचालन अनिल सिंह अन्नू ने किया। चुनाव कार्यालय उदघाटन के अवसर पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मोहन राज शाही, उपाध्यक्ष रीना रावत, कोषाध्यक्ष रिंकी शाह, सह सचिव हिमांशु उनियाल, विवि प्रतिनिधि शीला सहित भाजपा के वरिष्ठ सदस्य सतीश ढौडियाल का जन्म दिन मनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष गीता कुमाई, भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित पंवार, महानगर महिला मोर्चा उपाध्यक्ष पुष्पा पडियार, अनीता सक्सेना, विजय बिंदवाल, नरेद्र पडियार, नमिता कुमाई, एबीवीपी के नगर मंत्री अमित पंवार, सहित बड़ी संख्या में एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।