मसूरी। विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ मसूरी पहुंचने पर स्वागत किया गया व इस मौके पर गढवाल टैरेस के समीप हमारा संकल्प विकसित भारत पर वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। वहीं बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश के हर नागरिक व हर समस्या के समाधान की गारंटी दी है जिसे सभी को मिलकर पूरा करना है।
नगर पालिका व भाजपा मसूरी मंडल के तत्वाधान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ मसूरी पहुंचा। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दो कार्यक्रम नगर पालिका को मिले जिसमें पूर्व में एक कार्यक्रम एमडीडीए पार्किग लंढौर व गांधी चैक पर संपन्न हो चुका है जिसमें सभी सरकारी विभागों ने प्रतिभाग किया व जनता को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद यह दूसरा कार्यक्रम है जिसके तहत गढवाल टैरेस पर आम जनता को केंद्र सरकार की जनकल्याण कारी योजनाओं से अवगत कराया गया व जानकारी दी गई। उन्हांेने कहा कि भारत सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी दूसरे कार्यक्रम के तहत कल (आज) कुलड़ी सिल्वर्टन पार्किंग में दी जायेगी जिसमें आम जनता को केद्र सकरकार की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास, पीएम स्वनिधि, उज्जवला, सहित सभी योजनाओं की जाकारी देने के साथ ही सभी विभाग इन योजनाओं के लाभ लेने के बारे में जानकारी देंगे ताकि इसका लाभ आम जनता को मिल सके। भारत सरकार के केद्र संचार ब्यूरो व नोडल अधिकारी एनएस नयाल ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत, हमारा संकल्प विकसित भारत जिसके तहत 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प के तहत कार्यक्रम किया गया है जिसमें सरकार आपे द्वार के तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जनता को दी जा रही है ताकि वे इन योजनाओं का लाभ लेकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करें व देश को विकसित करने में योगदान दे सकें। इस कार्यक्रम के तहत 14 फरवरी को सिलर्वटन में राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के स्टाॅल लगाये जायेंगे व योजनाओं की जानकारी देंगे। कार्यक्रम को मंडल उपाध्यक्ष अरविंद सेमवाल, सतीश ढौडियाल, अनीता सक्सेना आदि ने भी संबोधित किया व आहवान किया कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने शिविर में आयें। इस मौके पर नगर पालिका के कर निरीक्षक विनय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक विरेंद्र बिष्ट, सहित भाजपा के राजेंद्र रावत, अमित भटट, दिनेश चैहान, अरविंद शुक्ला आदि मौजूद रहे।