मसूरी को जीरो गार्वेज सिटी बनाने की दिशा में ठोस काम@क्यू आर कोड भी लगेंगे घरों में

जन समस्या मसूरी

मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी को जीरो गार्वेज मेनेजमेंट के लिए पालिका प्रशासन ने कमर कस ली है। कूड़ा निस्तारण के लिए भारत सरकार की गाइड लाइन की बारे में जानकारी दी गई। पालिका प्रशासक और उपजिलाधिकारी डा दीपक सैनी ने नगर के ब्लक वेस्ट जेनिरेटर के साथ ही स्कूलों के प्रधानाचार्य और शिक्षकों समेत विभिन्न जन संगठनों के साथ बैठक की। एसडीएम डाॅ सैनी ने सांईटिफिक तरीके से वेस्ट डिस्पोज आफ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है।
नगरपालिका मसूरी के सभागार में ब्लक वेस्ट जेनिरेटर, स्कूल-काॅलेज के शिक्षकों, होटल एसोसियेशन और मसूरी ट्रेडर्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। बैठक में प्रोजेक्टर के माध्यम से एमआरएफ सेंटर में कूड़ा निस्तारण के स्लाइडस के जरिए प्रदर्शित किया गया। इसके साथ ही हाउस होल्ड के लिए एक क्यू आर कोड दिया जाएगा। जिससे पता चल पाएगा कि किन-किन घरों से कूड़ा का उठान किया गया। कौन से घर रह गए है। उपजिलाधिकारी डा सैनी ने जानकारी दी कि इसी सप्ताह पालिका में एक टोल फ्री नंबर दिया जाएगा। जिस पर कोई भी हाउस होल्ड या व्यापारिक प्रतिष्ठान के लोग काॅल कर कूड़ा उठान के बारे में अपनी शिकायत अथवा सुझाव दर्ज करवा सकते है। सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग बिन में डालकर डोर टू डोर टीम को दिया जाएगा। इसके साथ ही बाॅयो मेंडिकल वेस्ट को अलग से निस्तारित के लिए एनपीसीसी के साथ करार किया जाना है। इस मौके पर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजवीर सिंह चैहान, होटल एसोसियेशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, आशीष गोयल समेत विभिन्न स्कूल-काॅलेजों के शिक्षक और जन संगठनों के लोग शामिल थे।

 

Spread the love