मसूरी। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मसूरी खेल संघ के तत्वाधान में 25वीं सिक्स ए साइड हाॅकी प्रतियोगिता हाॅकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में किया जाता है। प्रतियोगिा का समापन 29 अगस्त को खेल दिवस पर होगा। प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों की महिला व पुरूष हाॅकी टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी।
मेजर ध्यानचंद स्मृति हाॅकी प्रतियोगिता मसूरी पब्लिक स्कूल के मैदान में आयोजित की जा रही है जिसका उदघाटन विद्यालय की निदेशक जोयितो मुखर्जी व प्रधानाचार्य विशाल सिंह ने किया। पहला मैच अंडर 19 जूनियर वर्ग बालक में मसूरी पब्लिक स्कूल व हैंपटन कोर्ट स्कूल के बीच खेला गया जिसमे मसूरी पब्लिक स्कूल ने 1-0 से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मैच अंडर 14 बालक वर्ग सब जूनियर में मसूरी पब्लिक स्कूल व ताज क्लब के बीच खेला गया जिसमें मसूरी पब्लिक स्कूल ने 3-0 से जीत दर्ज की वहीं तीसरा मैच अंडर 19 बालक मसूरी पब्लिक स्कूल व युवा स्पोर्टस क्लब के बीच खेला गया जिसमें युवा स्पोर्टस क्लब ने 1-0 से मैच जीता। प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए मसूरी स्पोर्टस क्लब के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने बताया कि मेजर ध्यान चंद की स्मृति में गत 25 वर्षों से मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन हाॅकी प्रतियोगिता कराता है जिसमें स्थानीय क्लबों व स्कूलों के बीच अंडर 14, अंडर 19 बालक बालिका हाॅकी प्रतियोगिता करायी जाती है वहीं ओपन में महिला व पुरूष हाॅकी प्रतियोगिता ओपन करायी जाती है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों की टीमें प्रतिभाग करती है। इस मौके पर रूचचंद, सचिव सौरभ सोनकर, बीएस नेगी, रफीक अहमद, डा. नीरज सिंघल, अजय भंडारी, राजेंद्र शाह, नवीन शाह, साहिल सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।