आईटीबीपी की मुख्यधारा में शामिल हुए चार अधिकारी

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल अकादमी के परेड ग्राउंड में आयोजित भव्य दीक्षांत परेड व शपथ ग्रहण के बाद चार सहायक सेनानी बल की मुख्य धारा में शामिल हुए।
परेड ग्राउंड में आयोजित दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अकादमी के निदेशक व महानिरीक्षक प्रकाश सिंह डंगवाल ने परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्हांेने बल की मुख्य धारा में शामिल होने वाले चार युवा अधिकारियों को बधाई दी व कहा कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल 18 हजार फीटअ की उंचाई पर स्थित अग्रिम चैकियों में माइनस 45 डिग्री तापमान में भी मुश्किल हालातों में मुस्तैदी से काम करने वाली एक अनुशासित और अति प्रशिक्षित बल है जो देश के अलावा विदेशों में भी महत्वपूर्ण संसथानों को सुरक्षा प्रदान कर रहा है। उन्हांेने कहा कि आंतरिक सुरक्षा हो या आपदा प्रबंधन या अन्य तैनाती देश को आवश्यकता पडने पर बल अग्रणी रह कर अपना दायित्व निभाता है, उन्होंने नव नियुक्त अधिकारियों का आहवान किया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस का इतिहास गौरवमयी रहा है इस को आप लोगों से बहुत अपेक्षाएं हैं। उन्होंने उम्मीद की कि प्रशिक्षण काल में मिली सीख से हर चुनौती का सामना कर सकेंगे बल की परंपराओं को आगे बढाते हुए अपने राष्ट्र तथा बल का नाम रौशन करेंगे। प्रशिक्षण के बाद बले के आपरेशनल क्षेत्रों खासकर अग्रिम चैकियों का खूब अनुभव लें। युवा अधिकारी के नाते बल की पुरानी परंपराओं के निर्वहन के साथ साथ बल में नए विचारों का भी समावेश करें। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सहायक सेनानियों को विजेता ट्राफी देकर सम्मानित किया , जिसमें सहायक सेनानी अभिषेक कुमार सर्वोत्तम प्रशिक्षणार्थियों का पुरस्कार दिया गया। दीक्षात परेड के बाद चारो अधिकारियों के कधों पर अधिकारियों व परिजनों ने सितारे सजाये। पास आउट होने वाले चार अधिकारियों में उत्तर प्रदेश के दो व राजस्थान तथा उत्तराखंड का एक एक अधिकारी शामिल है। इस मौके पर उपनिदेशक उप महानिरीक्षक राजेश शर्मा, उपनिदेशक व उपमहानिरीक्षक निशिथ चंद्र सहित अकादमी के अधिकारी, अधीनस्त अधिकारी, अभिभावक व जवान मौजूद रहे।

Spread the love