MPG कालेज में आयोजित जी-20 एक अवसर या चुनौती पर वक्ताओं ने रखे विचार

मसूरी

मसूरी
मसूरी म्युनिस्पिल पोस्ट ग्रेजुएट कालेज में जी-20 एक अवसर या चुनौती विषय पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने भारत के संदर्भ में आर्थिकी, पर्यावरणीय संतुलन, रोजगार समेत विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा की। सेमिनार विभिन्न सत्रों में आयोजित किया गया। सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि कुमायूं यूनिविर्सिटी के पूर्व कुलपति डा होशियार सिंह धामी ने कहा कि जी-20 समिट में लिए गए विभिन्न निर्णय, सुझावों और उनकी उपादेयता पर निरंतर संगोष्ठियों के जरिए युवाओं कई अनछुए पहलुओं के बारे में जानकारी हांसिल हुई है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के सेमिनार से छात्रों और शोधार्थियों को लाभ पहुंचा है। और भविष्य मंे केंद्र और राज्य सरकारों को भी विकास का रोडमैप तैयार करने में मद्द मिलेगी।
एमपीजी कालेज में आयोजित जी-20 एक अवसर या चुनौती विषय पर आयोजित सेमिनार में विभिन्न महाविधालयों के विषय विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। सेमिनार मेंकैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,  संस्कृत विश्व विधालय हरिद्वार के डा बी के सेठी, डा जसपाल खत्री, प्रो ममता सिंह, प्रो मैरी ताहिर के अलावा , पूर्व विधायक जोत सिंह गुनसोला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल समेत अनेक लोगों ने समिट में अपने विचार रखे।

कार्यक्रम की संयोजिका डा शालिनी गुप्ता, कालेज के प्राचार्य डा अनिल कुमार सिंह चैहान, ने सभी प्रतिभागियों को स्वागत किया। इस मौके पर स्मारिका का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुश्री रिया शर्मा और डा दिनेश जैसाली ने संयुक्त रूप से किया। सेमिनार में सचिव डा गंगाशरण, डा आरपीएस चैहान, डा सुनील पंवार, लिपिका कांबोज, डा एमएल उपाध्याय, डा प्रमोद भारतीय, डा वीपी जोशी, डा अमिताभ भट्ट, डा अजय परमार, डा नरेंद्र, डा नवनीत, डा वर्षा, डा रूचि बडोनी सेमवाल, डा शिप्रा शाह, मैत्रीय शाह, नीतू गोयल, नीलम कोठारी, संजयराम शर्मा, डा सतीश उनियाल, मोहन पेटवाल, सतीश चंद्र ढौडियाल, अरविदं सेमवाल,अनुज तायल  समेत अनेक छात्र व शोधार्थी शामिल थे।

Spread the love