अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने जारी किया 20 सूत्रीय घोषणा पत्र मसूरी

मसूरी

मसूरी

नगर पालिका चुनाव में टीम अनुज गुप्ता की ओर से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने बीस सूत्रीय घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि मसूरी हमारी है व हम ही इसे संवारेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि वे रिमोट से संचालित हो रही हैं। उपमा ने विपक्षियों पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा प्रत्याशी के साथ तो हर दिन दस से अधिक रिपोट कंट्रोल वाले घूम रहे हैं। वे अपनी चिंता करें और अपने लिए वोट मांगे। उन्होंने बीस सूत्रीय घोषणा पत्र को जनता का घोषणा पत्र करार दिया।
मालरोड स्थित एक रेस्टोरेंट के सभागार में आयोजित घोषणा पत्र जारी करते हुए अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता ने कहा कि गत बोर्ड ने जो शहर के विकास कार्य किए उससे पूरी मसूरी जानती है व जो कार्य छूट गये उन्हें पूरा करने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी के बंद पडे कैमल्स बैक रोड सेंट मेरी अस्पताल को खोला जायेगा, महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जायेगें व पर्यटकों के लिए पहाडी व्यंजनों को वरीयता देंगे जिसमें सभी कर्मी महिलाएं ही होगी, महिलाओं के लिए पिंक शौचालय बनाये जायेंगे, साथ ही मसूरी के पर्यावरण के संरक्षण के लिए कार्य करेंगे व जार्ज एवरेस्ट जाने के लिए लोकल को निःशुल्क व्यवस्था की जायेगी। उन्हांेने कहा कि रोजगार के लिए स्किल डेवलेप मेट करवार छोटे छोटे कार्य किए जायेगे। आवासीय समस्या का समाधान किया जायेगा, व लंढौर में हेरिटेज मार्कंेट बनायी जायेगी। जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर माह जनता दरबार लगाया जायेगा, एमपीजी कालेज में पुस्तकालय का निर्माण, नये वेंडर जोन बनायेंगे, छोटे छोटे चिल्ड्रन्र्स पार्क, ओपन जिम, कम्युनिटी सेंटर, का निर्माण कराया जायेगा। नगर पालिका कर्मियों को आवासों की मरम्मत की जायेगी, पशु चिकित्सालय, मुहल्ला पार्किंग, शहर को सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा जायेगा। इस मौके पर निर्वतमान अध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि प्रत्याशी का घोषणा पत्र विलंब से इसलिए आया कि इसमें जनता की राय ली गई है, उन्होंने कहाकि गत बोर्ड ने अनेक ऐतिहासिक कार्य किए है। जबकि दो साल का कार्यकाल कोरोना में कार्य नहीं हो पाया उसके बाद भी आज तक की बोर्ड में सबसे अधिक कार्य किए गये जिसमें पार्किंग, मेसानिक लाज चैड़ीकरण, गडडी खाना कूडा निस्तारण, वेडर जोन, आईडीएम में किए गये कार्य, झूलाघर पुलिस चैकी का सौंदर्यीकरण, एमपीजी कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति, व पालिका में बेरोजगारों को रोजगार दिया गया। यहीं कारण है कि आज जनता का अपार समर्थन व प्यार मिल रहा है वहीं विपक्षी मानसिक संतुलन खो बैठे है व अनर्गल आरोप लगा रहे है। विपक्षी प्रत्याशी के लिए पूरी सरकार लगी है हर रोज विधायक आ रहे हैं, मुख्यमंत्री आ रहे है, लेकिन हम जनता के बीच किए गये कार्य से खड़े है व शहर की जनता, युवाओं, महिलाओं ने मन बना लिया है कि इस बार उपमा पंवार गुप्ता को जिताकर सभी को जनता जबाव देगी।
इस मौके पर टीम अनुज गुप्ता की और से मीडिया प्रभारी एवं मुख्य प्रवक्ता इतिहासकार जयप्रकाश उत्तराखंडी ने कहा कि भाजपा पहले यह बताए कि विधायक गणेश जोशी ने बीते 12 साल में कितने विकास कार्य किए, क्या एक भी युवा को सरकारी नौकरी दी। और भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है पहले अपने गिरेबां झांके। उन्होंने कहा कि भाजपा भ्रष्टाचार के आंकंठ में डूबी है। खनन से लेकर उधान घोटाले पर श्वेत पत्र जारी करें। इस मौके पर भगवान सिंह चैहान, यश गुप्ता, अनित कुमार, अमित कैतुरा, स्मृति हरि आदि मौजूद रहे।

Spread the love