तुनेटा में श्रद्धालुओं ने भगवान नाग देवता की डोली के किये दर्शन

मसूरी

मसूरी। मसूरी के निकटवर्ती ग्राम तुनेटा स्थित नाग देवता मंदिर में भगवान नाग देवता की डोली का श्रद्धालुओं ने जोरदार स्वागत किया व देवता की डोली को पारपंरिक वाद्ययंत्रों के साथ नचाया गया। वहीं इस मौके पर मेले का आयोजन किया गया व भंडारा किया गया जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
ग्राम तुनेटा से भगवान नाग देवता की डोली पारपरिक वाद्ययंत्रों के साथ नाग देवता मंदिर प्रांगण पहुंची जहां मंदिर में देव डोली का स्वागत किया गया इस मौके पर नाग देवता सहित अन्य देवता अवतरित हुए व श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया। वहीं मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा मूर्ति स्थापना विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ की गई। इस मौके पर मेले का भी आयोेजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में आस पास के ग्रामीणों सहित मसूरी के श्रद्धालुओं ने भी प्रतिभाग किया व देव डोली सहित भगवान शिव परिवार के दर्शन कर पुण्य का लाभ कमाया। मंदिर परिसर में मेले का भी आयोजन किया गया व मंदिर प्रागंण में भगवान नाग देवता की डोली को नचाया गया। नागदेवता के दर्शन करने पहुंची पालिकाध्यक्ष मीरा सकलानी ने कहा कि मंदिर में शिव परिवार के दर्शन करने आये हैं, व यहां आकर बहुत अच्छा लगा जो नगर पालिका से जुड़ा है इसके विकास के लिए कार्य किया जायेगा, रोड की मरम्मत, व लाइट की मांग की गई है जिसमें एमडीडीए से वार्ता की जा रही है वहीं वन विभाग से भी बात कीजा रही है। वहीं मदिर समिति के अध्यक्ष सुनील रौछेला ने कहाकि यहां पर नाग देवता का पौराणिक मेला है, वहीं इस बार शिव परिवार की स्थापना भी की गई। वहीं मेला आयोजित किया गया जिसमें मसूरी व आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो के लोग आये है जिन्होंने नाग देवता की डोली के दर्शन किए वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है। उन्हांेंने नगर पालिका से रोड बनाने की मांग की जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने मसूरी में की थी ताकि वह शीघ्र बने। इस मौके पर ग्राम प्रधान गोविंद रौछेला, पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, भरत सिंह चैहान, सभासद बबीता मल्ल, रूचिता गुप्ता, प्रताप रौछेला, सुरेंद्र रावत, नरेश प्रताप मल्ल, वीरेंद्र राणा, जयपाल कैरवाण, निशा रौछेला, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम भंकवान, रीता रौछेला सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

Spread the love