मसूरी में 18 प्लस टीकाकरण आफ लाइन शुरू, टीकाकरण की आस में घंटो सेंटर के बाहर खड़े रहने के बाद मायूस होकर लोटे लोग

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
एमपीजी कालेज में  18 से 44 साल की उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। आज  100 लोगों का ही टीकाकरण किया गया। बड़ी संख्या में लोग टीका लगवाने एमपीजी कालेज के गेट के बाहर सुबह पांच बजे से लाइनें में खड़े हो गए थे। गोल घेरे तो बना दिए गए मगर बदइंतजामी के चलते लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। मात्र 100 स्लाॅट ही आॅफ लाइन दिए गए। जबकि मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। घर का कामकाज और दिहाड़ी-मजदूरी छोड़कर लोग टीकाकरण की आस में लाइन मे लगे थे। सुबह पांच से साढ़े दस बजे तक लोग अपनी बारी का इंतजार करते रहे। बाद में जब पता लगा कि सौ लोगों को पर्ची दी जा चुकी है। उसके बाद निरा

श होकर लोग लौट गए।
भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने लोगों को समझाया कि सौ लोगों को पर्ची दी जा चुकी है। अन्य लोग चले जाए।
मसूरी में 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए आॅफ लाइन टीकाकरण सोमवार से शुरू हो गया।
मौके पर मौजूद उप जिला चिकित्सालय के कोविड अधिकारी डा. प्रदीप राणा ने बताया कि 18 से 44 साल तक के लोगों का आॅफ लाइन टीकाकरण शुरू हो गया। डा. राणा ने बताया कि अभी सौ लोगों का ही स्लाॅट दिया गया है।

लेकिन जिस तरह लोगों में उत्साह देखा गया है उसे मीटिंग में रखा जायेगा ताकि स्लाॅट की संख्या बढ़ाई जा सके। टीकाकरण केंद्र पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, महिला मोर्चा महामंत्री सपना शर्मा, अभिलाष आदि ने टीकाकरण टीम का सहयोग किया। भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मौके पर बीते दिन मात्र सौ गोले बनाने के लिए बोला गया था। लेकिन 170 गोले बनाए गए। जिससे लोगों भ्रमित हो गए। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे कोविड मत्री जोशी से बात कर स्लाॅट बढ़ाए जाने की मांग करेंगे। मसूरी ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ऑफ लाइन टीका करन शुरू करवाने पर मंत्री गणेश जोशी का आभार व्यक्त किया ,

Spread the love