पुलिस ने एमपीजी परिसर से अवैध स्कूटियों को हटाया

मसूरी

मसूरी। पुलिस ने किंक्रेग स्थित एमपीजी कालेज के समीप अवैध रूप से पार्किग किए गये दुपहियांे पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हटाया व वाहन में भरकर पार्किंग में खडा करवा दिया। जिससे स्कूटी वालों में हड़कंप मच गया।
एमपीजी कालेज परिसर में लगातार अवैघ स्कूटी खड़ी किए जाने को लेकर स्कूल प्रशासन व लोगों द्वारा पुलिस से शिकायत की जा रही थी। इन वाहनों के खड़े होने से कालेज में आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना प़ड़ रहा था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई व कालेज परिसर में खड़ी सभी स्कूटियों को टो कर ले जाया गया व पार्किग में खड़ा करवा दिया गया। जिससे लोगों ने राहत ली है। इन वाहनों के हटाये जाने से वाहनों की आवाजाही में होने वाली परेशानी भी समाप्त हो गई। व आराम से वाहन आने जाने लगे।

Spread the love