मसूरी। सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में खेला जा रहे 52 वें द सेंट जाॅर्ज काॅलेज हेरिटेज कप जैकी इंविटेशनल फुटबाॅल टूर्नामेंट के तहत फाइनल मुकाबला बहुत रोमांचकारी रहा। जिसमें वाइनबर्ग एलन स्कूल ने नवचेतन को फाइनल मुकाबले में 2-0 हरा कर खिताब कब्जा लिया।
सेंट जार्ज कालेज के मैदान में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला वायनबर्ग एलन स्कूल (ए) व नवचेतन स्पोर्टस क्लब के बीच हुआ। मैच में वायनबर्ग एलन स्कूल (ए) ने नवचेतन स्पोर्टस क्लब को 2-0 से हराकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। आज फाइनल मुकाबले में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन बहुत ही उत्कृष्ट रहा। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, मैच में पहला गोल वायनबर्ग एलन स्कूल (ए) के अयान देसाई ने 64वें मिनट में व दूसरा गोल 83वें मिनट में पसांग ने दागकर टीम को शानदार जीत दिला दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल ने विजेता व उपविजेता टीमो़़़़ं को पुस्कृत किया। वायनबर्ग एलन स्कूल (ए) को 52 वाँ ‘द’ सेंट जाॅर्ज काॅलेज हेरिटेज कप जैकी इंविटेशनल फुटबाॅल टूर्नामेंट की विजेता ट्राॅफी से पुरस्कृृत किया गया। नवचेतन स्पोर्टस क्लब को भी उपविजेता ट्राॅफी से सम्मानित किया गया। गोल्डन बूट का खिताब सेंट जाॅर्ज काॅलेज (ए) टीम के नथैनियल को मिला। मोस्ट प्रोमिसिंग टीम का खिताब कर्नल ब्राउन स्कूल, देहरादून की टीम को मिला। मुख्य अतिथि ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने अपने संभाषण में कहा कि आज के तनावपूर्ण वातावरण में स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने के लिए खेलों का बहुत महत्व है। प्रतियोगिता में एक की जीत व एक की हार होती ही है, परंतु खेल को खेल की भावना से ही खेला जाना चाहिए और और सभी खिलाडियों मंे वह भाव होना चाहिए। टूर्नामेंट में पुष्कर सिंह गुंसाई, दीपक रावत, प्रशांत बिष्ट, मिलन क्षेत्री व अभिरूचि गुरुंग ने रेफरी की भूमिका निभाई। इस अवसर पर सुपीरियर ब्रदर ब्रिटो, प्रधानाचार्य ब्रदर जयसीलन, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर फिलिक्स कुमार एवं स्पोर्टस को-आॅर्डिनेटर आनंद थापा, कलम सिंह बर्थवाल, भवनेश नेगी व स्पोर्टस डिपार्टमेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
