जैंती पांडेकोटा गांव संस्कृत ग्राम के रूप में चयन

उत्तराखंड

 

अल्मोड़ा

सचिव संस्कृत शिक्षा, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग उत्तराखंड शासन दीपक कुमार ने अल्मोड़ा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में संचालित योजनाओं व कार्यों की समीक्षा की।

कलेक्ट्रेट सभागार में हुई इस बैठक में उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन, उपलब्धियों एवं नवाचारों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की सराहना करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में जनपद में कई नवाचारी कार्य हुए हैं। जिलाधिकारी ने बैठक में बताया कि महावतार बाबा गुफा मार्ग को इको ट्रैक के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए स्थानीय स्तर पर ही धनराशि की व्यवस्था की गई है।

जागेश्वर के निकट ऐरावत गुफा को मेडिटेशन प्वाइंट तथा जटा गंगा ट्रैक को प्री-वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है।

सचिव दीपक कुमार ने मुख्यमंत्री घोषणाओं और सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम की भी समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि आवंटित ग्राम भ्रमण रोस्टर के अनुसार किए जाएं और जनता की शिकायतों का गंभीरता से समाधान सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि संस्कृत और भारतीय संस्कृति के संरक्षण हेतु उत्तराखंड के प्रत्येक जिले में एक संस्कृत ग्राम चयनित किया गया है। अल्मोड़ा जिले में ताड़ीखेत ब्लॉक का जैंती पांडेकोटा गांव संस्कृत ग्राम के रूप में चयनित किया गया है।

बैठक में अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर संजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love