शिक्षा महकमे में भारी फेरबदल, आर के कुंवर होेंगे निदेशक एससीईआरटी, जौनसारी और उनियाल लेंगे कुंवर की जगह

उत्तराखंड शिक्षा

देहरादून
शिक्षा महकमे में बहुप्रतीक्षित फेरबदल आखिरकार हो ही गया। माध्यमिक और प्रारंभिक विद्यालयी निदेशक राकेश कुंवर को आकदमिक शोध एवं प्रशिक्षण उत्तराखंड का जिम्मा सौंप दिया गया।  सीमा जौनसारी और आर के कुंवर के पदों की अदला-बदली कर दी गई है।
सचिव शिक्षा डा आर मीनाक्षी सुंदरम की और से जारी आदेश में शिक्षा महकमे में बडे पदों पर बैठे अधिकारियों की अदला-बदली कर दी गई है। इन तबादलों को लेकर कई सप्ताह पहले से चर्चा चल रही थी। सीमा जौनसारी को निदेशक माध्यमिक और रामकृष्ण उनियाल को बेसिक शिक्षा का निदेशक का दायित्व दिया गया है। इसके साथ ही प्रभारी अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बीएस रावत को प्रभारी अपर निदेशक गढवाल मंडल पौडी का दायित्व दिया गया है। उनके स्थान अभी तक प्रभारी अपर निदेशक गढवाल मंडल के पद पर तैनात एस पी खाली को शिक्षा निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक माध्यमिक और बेसिक दायित्व दिया गया। मुकुल कुमार सती को प्रभारी अपर राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा उत्तराखंड से साथ-साथ सीईओ देहरादून का जिम्मा भी दिया गया है। देहरादून की सीईओ आशा पैन्यूली को संयुक्त निदेशक एससीईआरटी के पद पर तैनाती दी गई हैं। उप निदेशक विनोद कुमार सेमल्टी को डायट बडकोट उत्तरकाशी से सीईओ उत्तरकाशी का दायित्व दिया गया हैं। उत्तरकाशी के जिला शिक्षा अधिकारी जितंेद्र सक्सेना को डायट बडकोट उत्तरकाशी भेजा गया है।

Spread the love