चुनाव आयोग हुआ सक्रिय
मसूरी: आचार संहिता लागू होने के बाद प्रशासन व पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। चुनाव आयोग के उड़न दस्ते ने मालरोड कुलड़ी में वाहनों की चैकिंग की जिसमें एक इनोवा में भाजपा के झंडे व पर्चे पोस्टर मिलने पर उसे रोका व जांच की व जांच करने के बाद वाहन को छोड़ दिया।
आचार संहिता के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती कर दी है तथा वाहनों की चैकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में चुनाव आयोग की ओर से तैनात किए गये उड़न दस्ते ने मसूरी में वाहनों की चैंिकंग की। एग्जीक्यूटिव मजिस्टेªट एनके मीणा ने मालरोड कुलड़ी में वाहनों की चैकिंग पुलिस की मौजूदगी में की। जिसमें एक वाहन में चुनाव प्रचार सामग्री जा रही थी जब वाहन की चैकिंग की गई तो उसमें भाजपा की चुनाव प्रचार सामग्री पायी गई। वाहन चालक से पूछा तो उन्होंने बताया कि यह सामग्री भाजपा कार्यालय जा रही है। जिस पर वाहन का नंबर नोट कर वाहन को छोड़ दिया गया। उन्होंने अन्य कई वाहनों की चैंिकंग भी की। इस दौरान पूछने पर एनके मीणा ने बताया कि चुनाव में आचार संहिता का उलंघन न हो तथा वाहनों में बिना चुनाव आयोग की परमिशन के कोई चीज न जाये जिसमें पैसे, व सामान आदि है जिसकों रोकने के लिए नाका लगाकर चैकिंग की जा रही है इसी के तहत मसूरी में भी चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि एक इनोवा टैक्सी में भाजपा के झंडे देखने पर उसे रोका गया व पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।