मानसून से पहले हुई बारिश ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी, मलवा में धंसी सैलानियों की कार

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

पर्यटन नगरी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण व्यवस्थाएं चरमरा गई है। पहली ही बरसात ने व्यवस्थाओं की पाले खोल कर रख दी है। आलम यह है कि नाले खाले से पानी की निकासी न होने से मलवा सड़कों पर आ रहा है। वहीं दूसरी ओर भटटा गांव के समीप एक पर्यटक की कार मलवे में दब गई। जिसके कारण रोड़ बंद हो गई। काफी मषकत से लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगाकर मलवा साफ किया तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। वहीं षहरर की कई सड़कों पर मलवा आने से पर्यटकों को भारी दिककतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के बाद मलबा आने से देहरादून-मसूरी मार्ग पर भट्टा गांव के पास होटल सेवन हाइटस में रूके पर्यटक की कार संख्या डीएल 3सीबीएफ 9047 मलबे में दब गयी. जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, सड़क पर भारी मलबा आने से मार्ग भी अवरुद्ध हो गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी मशीनों के माध्यम से सड़क पर मलबा हटाया गया व तब जाकर मार्ग खुल सका। वहीं मसूरी देहरादून मार्ग, पिक्चर पैलेस कुलड़ी मार्ग, कंपनी बाग मार्ग पर रोड पर भारी मलवा आ गया है जिसके कारण वाहनों के आने जाने में भारी परेशानी हो रही है। वहीं रोड पर बजरी आने से दुपहिया वाहन भी फिसल रहे हैं व सवार चोटिल हो रहे हैं। कंपनी बाग रोड पर तो पानी के साथ आये मलवे में लोगों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी हो रही है पूरे मार्ग पर दलदल बन गया है व वाहन व रिक्शा आदि फंस रहे हैं। मालूम हो कि मसूरी क्षेत्र में अधिकतर नाले खाले बंद हो रखे हैं और बरसात से पहले उन्हें खोलने के लिए एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए थे

Spread the love