मसूरी
कैमल्स बैक रोड पर वाहनों के अतिक्रमण पर भी एसडीएम नरेष दुर्गापाल ने सख्ती दिखाई व इस क्षेत्र के होटल वालों को निर्देष दिए कि वह अपने होटलों के गेस्टों के वाहन पार्किंग में खड़े करें अन्यथा उनके वाहन कें्रन से खिंचवा कर जब्त कर लिए जायेंगे व होटल पर चालान किया जायेगा।
एसडीएम नरेष दुर्गापाल ने कैमल्स बैक रोड पर बने होटल वालांे की बैठक बुलाई थी जिसमें साफ किया गया था कि उनके वाहन सड़कों पर खड़े नहीं होंगे। लेकिन इसका कोई असर होटल वालों पर नहीं हुआ। जब एसडीएम अतिक्रमण हटाने कैमल्स बैक रोड गये तो देखा कि पूरी रोड पर जहां भी होटल है पर्यटक वाहन सड़कों पर खडे किए गये हैं और आने जाने वाहनों को भारी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। इस पर एसडीएम नरेष दुर्गापाल ने नाराजगी व्यक्त की व होटल वालों को बुलाया लेकिन किसी के मौजूद न होने पर उन्हें संदेष भिजवाया कि आज के बाद रोड पर वाहन पार्क न किए जाये अगर किसी भी होटल के गेस्ट का वाहन सडक पर पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जायेगा। इसके लिए उन्होने देहरादून से क्रेन मंगवा दी है और ऐसे वाहनों को क्रेन से उठा कर जब्त किया जायेगा व होटल वालों को चालान किया जायेगा। एसडीएम नरेष दुर्गापाल ने बताया कि इस क्षेत्र में कई होटल हैं जिनकी पार्किग नहीं है जिसमें मुख्यतः तीन बड़े होटल है। उन्होंने होटल वालों को संदेष भिजवा दिया कि इन वाहनों को प्राइवेट या सरकारी पार्किंग में खडे़ करवायें व पर्यटकों को सटल सर्विस उपलब्ध करवाये। अगर रोड पर वाहन पार्क पाया गया तो होटल का चालान किया जायेगा व वाहन को क्रेन से उठवा लिया जायेगा।