देश में बीते 24 घंटो में 2 महीने के बाद कोविड के सबसे कम मामले आये

देश

नई दिल्ली

देश में पिछले 24 घंटों में कोविद के 1.14 लाख  नए मामले सामने आये है , जो बीते 60 दिनों में सबसे कम है,

निरंतर गिरावट के रुझान के साथ, भारत के दैनिक नए मामले लगातार 10 दिनों से 2 लाख से कम हैं

भारत के सक्रिय मामले 15 लाख से नीचे हैं, आज यह 14,77,799 हैं

पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 77,449 की कमी

अभी तक देश भर में कोविड संक्रमण से 2.69 करोड़ से अधिक व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,89,232 रोगी स्वस्थ हुए

पिछले लगातार 24 दिनों से दैनिक नए मामलों की तुलना में दैनिक रिकवरी अधिक रही

राष्ट्रीय रिकवरी दर में निरंतर स्थिर वृद्धि बरकरार, आज यह 93.67 प्रतिशत तक पहुंची

साप्ताहिक पोजिटिविटी दर वर्तमान में 6.54 प्रतिशत है

दैनिक पोजिटिविटी दर और गिर कर 5.62 प्रतिशत तक आई, लगातार 13 दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम है

जांच क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ, अभी तक कुल 36.4 करोड़ से अधिक जांचें की जा चुकी हैं

भारत ने 23 करोड़ से अधिक की टीकाकरण कवरेज  उपलब्धि हासिल की, अभी तक 23.13 करोड़ टीके लगाये जा चुके हैं

Spread the love