मसूरी देहरादून मार्ग पर मैगी प्वाइंट के निकट आज प्रातः भीषण आग लग गई जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने मसूरी वन प्रभाग, फायर सर्विस और पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद सभी संबंधित विभाग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया तथा लगभग 2 घंटे की कड़ी मस्कट के बाद आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर काबू न पाया जाता को आसपास की दुकानें इसकी चपेट में आ जाती व बडा नुकसान हो सकता था।
मसूरी देहराूदन रोड पर मैगी प्वांइट के समीप जंगल में भीषण आग लग गई व तेज हवा चलने के साथ विकराल हो गयी। स्थानीय लोगों ने वन विभाग, पुलिस व फायर को सूचना दी। आग इतनी भीषण थी कि स्थानीय दुकानदारों ने दुकानों के करीब आग आने पर अपना सामान समेटना शुरू कर दिया था, लेकिन वन विभाग, फायर सर्विस, पुलिस व स्थानीय लोगों ने कड़ी कशक्त कर आग पर काबू पा लिया व बडा नुकसान होने से बच गया। हालांकि आग लगने से वन संपदा को काफी नुकसान पहुंचा है। मसूरी वन प्रभाग द्वारा आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है बताया जा रहा है कि उक्त स्थान पर किसी व्यक्ति द्वारा प्लाटिंग की जा रही थी। स्थानीय दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि सुबह जब उन्होंने अपनी दुकान खोली तो आसपास के जंगलों से धुआं उठ रहा था जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया स्थानीय लोगों द्वारा जिसकी सूचना संबंधित विभागों को दी गई और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में मसूरी वन प्रभागीय अधिकारी अमित कंवर ने बताया कि सूचना मिलते ही मसूरी वन विभाग द्वारा टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया साथ ही पुलिस और फायर को भी इसकी सूचना दी गई। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है यदि कोई इसमें दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। आग लगने से आस पास के दुकानदारों में भय व्याप्त हो गया था। उन्होंने वन विभाग, पुलिस व फायर का विशेष धन्यवाद किया कि उन्होंने समय रहते आग पर काबू पा लिया वरना बडा नुकसान हो सकता था।