मसूरी
मसूरी पुलिस ने घटना के कुछ घंटे में ही लैपटाॅप चोर पकड़ लिया। थाने के नाक के नीचे रात के समय में शहीद स्थल झूलाघर के समीप रोपवे कार्यालय से एक लैपटाॅप और नकदी चोरी हो गया था। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर को पकड़ लिया। और सामान भी बरामद कर दिया। चोर सूखा नशा लेने का आदी बताया जाता है। शहर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि 19 जुलाई को मुकेश उर्फ अमित बंगवाल पुत्र रमेश बंगवाल प्रबंधक रोपवे ने थाने में तहरीर दी थी कि रात को कार्यालय से लैपटाॅप, दो डायरी और नकदी चोरी हो गई। पुलिस को चोर तक पहुंचने में कुछ ही घंटे लगे। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मद्द से चोर पकडा गयां पूछताछ में अभियुक्त सचिन पुत्र सुरेंद्र पंवार निवासी बिच्छू जौनपुर टिहरी गढ़वाल ने बताया कि झूलाघर के पास उसके पिता की सब्जी की दुकान है। वह भी दुकान पर आता था। उसे मालूम था कि रोपवे कार्यालय में नकदी और लैपटाॅप रखा है। अभियुक्त सचिन नशे का आदी हैं। उसने पुलिस को बताया कि बेरोजगार होने से नशे के लिए चोरी की। पुलिस ने अभियुक्त से 3 ग्राम स्मैक, लैपटाॅप, बैग, चार्जर, दो डायरी और 6100 रूपये बरामद कर दिए है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त सचिन ने 10000 रूपये की स्मैक खरीद ली थी। पुलिस टीम में कोतवाल राजीव रौथाण, एसएसआई मनोहर सिंह रावत, एसआई राजेश असवाल, राहुल कापडी, विनय शर्मा, कांस्टेबल जावेद अली और आशीष शामिल थे।
पहाड़ों की रानी मसूरी की सैर पर आंए छिंडवाड़ा मध्यप्रदेश की महिला पर्यटक का पर्स मालरोड़ पर गिर गया। पुलिस के हेड कांस्टेबल मनोज शाह को पर्स गिरा मिला। पर्स में शिवांगी जावरे पुत्री अनिल जावरे की आई डी, एटीएम कार्ड, सोने के कानों के कुंडल और 400 रूपये नकद थे। पुलिस ने महिला पर्यटक को थाने में बुलाया। और उन्हेेे पर्स लौटा दिया। उत्तराखंड की मित्र पुलिस इमानदारी का परिचय भी दिया। इससे पहले भी लंढौर में किसी व्यक्ति का पर्स गिर गया था। पुलिस कांस्टेबल पाठक ने संबंधित को लौटा दिया था। वही दूसरी और पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत नगर में कोविड उल्लंघन में 31 और 4 कोटपा में चालान किए गए।
शहर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मसूरी बार्लोगंज निवासी रिंकू पुत्र सूखे सिंह को किसी व्यक्ति ओमनी बेचने के नाम पर पचास हज़ार की ऑनलाइन ठगी कर दी , पुलिस मुकदमा दर्ज कर दिया है,