मसूरी पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी को किया गिरफ्तार

अपराध मसूरी

मसूरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर आगामी लोक सभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत एक वारंटी को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र के वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है, जिसके तहत कोतवाली मसूरी पुलिस ने निर्देशों का अनुपालन करते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के निर्देशन में नाॅन वेलेबल वारंट के निस्तारण व वारंटीयों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर रवाना किया गया। पुलिस टीम ने न्यायालय में पेश न होकर लगातार फरार चल रहे एक पुरुष वारंटी वाद संख्या 110 /23 धारा 138 एनआई एक्ट से संबंधित को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। जिन्हें माननीय न्यायालय मसूरी पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार वारंटी का नाम राम प्रकाश पांडे उम्र 55वर्ष पुत्र ठाकुर प्रसाद पांडेे निवासी 176 सौड़ा सिरौली थाना रायपुर है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ओमवीर चैधरी व कांस्टेबल चंद्रवीर शामिल थे।

Spread the love