वीकेंड पर मसूरी में पुलिस चौकन्नी, मालरोड समेत सभी जगह चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा

अपराध उत्तराखंड मसूरी

मसूरी
नगर में वीेेकेंड पर उमड़ने वाली भीड़ के मध्यनजर रविवार को मालरोड समेत विभिन्न स्थानों पर पुलिस की चैकस व्यवस्था नजर आयी। हालांकि आज उतनी भीड़ नही उमड़ी। जितनी बीते वीकेंड पर हुई थी। मालरोड पर पिक्चर पैलेस लेकर लाइब्रेरी चैक जगह-जगह पुलिस यातायात व्यवस्था बनाने के साथ ही कोविड-19 के नियमों का अनुपालन कराती दिखाई दी।

पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत सघन चैंकिंग अभियान के दौरान 17 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्यवाही की। कोविड-19 का अनुपालन करने वाले 97 लोगों के चालान किए गए। 5 लोगों केा धु्रमपान करते हुए पकड़कर कोटपा के तहत कार्रवाई की। इस पूरी कार्रवाई से पुलिस ने करीब 22 हजार रूपये का जुर्माना वसूला। शहर कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश के अनुपालन में नगर में कोविड नियमों के साथ ही यातायात नियमों को अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नगर के विभिन्न स्थानों पर पुलिस का पहरा लगाया गया। उन्होंने बताया कि वीकेंड पर उमड़ने वाली भीड़ का नियंत्रण करने और मालरोड समेत चैक-चैराहों पर यातायात सुचारू रखने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। साथ ही व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रखने की सख्त निर्देश दिए गए।

 

Spread the love