तालाब में डूबने से दो बच्चों की दर्दनाक मौत

अपराध उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

मसूरी के समीपी गांव क्यारकुली में मछली के कृत्रिम तालाब में डूबर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक बच्चों के माता-पिता एक फार्म हाउस में मजदूरी करते है। बच्चे खेलते-खेलते तालाब में गिर गए। छोटे भाई को बचाने के लिए बड़ा भाई भी तालाब में कूद गया। दोनों की तालाब में गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रातः दस बजे दो बच्चे खेलते खेलते दस फीट गहरे तालाब में गिर गए।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि कि क्यारकुली गांव से आगे एक मछली का तालाब है। जहां बच्चे खेलते खेलते पहुंच गयेे। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को बाहर निकाला गया।ं इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक छाया गया। सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि विनोद 7 वर्ष एवं विमल 4 वर्ष पुत्र विशाल हाल निवासी ग्राम क्यारकुली मजदूरी का काम करते हैं। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों की और से भू-स्वामी के विरूद्व कोई तहरीर नही दी गई। यदि भूस्वामी की और से किसी किस्म की लापरवाही सामने आई तो कार्यवाही की जाएगी।

Spread the love