मसूरी देहरादून मार्ग पर युवक पर किया हमला@ हमलावर स्कूटी छोड़ भागे

अपराध उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

मसूरी देहरादून मार्ग पर गलोगी धार के समीप तीन युवकों ने एक युवक पर बंदूकनुमा जैसे हथियार से हमला कर दिया। हमलावर स्कूटी से भाग गये, मगर कुछ ही दूर कोल्हूखेत मसूरी मार्ग के बैंड पर स्कूटी छोड जंगल में छिप गये। सूचना पर पुलिस ने मौके से स्कूटी को जब्त कर लिया। पुलिस कथित हमलावर युवकों की तलाश में जुटी है। इस बावत घायल युवक ने कोतवाली मंे घटना की तहरीर दी है।
युवक देवाशीष गुलेरिया ने पुलिस में तहरीर कहा कि वह गत रात्रि करीब सवा नौ बजेे हिमाचल प्रदेश नंबर की अपनी कार एचपी 33जी 2003 से मसूरी अपनी मंगेतर के साथ आ रहा था। जब वह गलोगी धार के पास पहुंचे तो वह गाड़ी से उतरा व पैराफीट पर बैठकर कुछ खाने लगा, जबकि मंगेतर वाहन में ही बैठी थी। इस बीच वाहन से करीब सौ मीटर की दूरी पर तीन युवक आग सेंक रहे थे व और उसकी मंगेतर को घूर रहे थे। उसके बाद एक युवक नजदीक आया और हाथा पाई करने लगा व इतने में तीनों युवक आ गये उनमें से एक ने उसकेे सर पर बंदूकनुमा हथियार से तीन चार बार वार किया, जिससे सिर से खून निकलने लगा। इस बीच एक युवक उसकी मंगेतर की ओर भी वाहन की ओर भागा तभी उसने आस पास के दुकानदारों के पास गया व उनकी मदद मांगी जिस पर तीनों युवक स्कूटी संख्या यूके 07 बीएक्स 6071 से भागने लगे, हड़बडाहट में स्कूटी गिर गयी व वे स्कूटी छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये। युवक देवाशीष गुलेरिया ने बताया कि उन्होंने तभी पुलिस को फोन किया जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची व स्कूटी को जब्त कर बार्लोगंज चैकी ले आयी। उन्होंने बताया कि घटना की तहरीर कोतवाली में दे दी है। जिस पर पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि शीघ्र ही आरोपियों को पकड़ा जायेगा। इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पूर्व में भी इस मार्ग पर इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं।

Spread the love