Mussoorie
एन इ पी 2020 के स्नातक स्तर पर अनिवार्य पाठ्यक्रम स्किल एंड सोशल डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत महाविद्यालय के बुरांश सभागार में “बेहतर कल की ओर नागरिक भावना एवम समाज में इसका महत्व” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उत्तराखंड प्रांत के विभाग प्रचारक धनंजय ने महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में नागरिक कर्तव्यों के निर्वहन के महत्व को परिभाषित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर अनिल चौहान ने इस एकदिवसीय संगोष्ठी की पृष्ठभूमि प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्राचीन भारत का इतिहास साहित्य, विज्ञान, नक्षत्र एवं खगोल शास्त्र की दृष्टि से स्वर्णिम रहा है। उन्होंने वर्तमान में लॉर्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति एवं मानसिकता में परिवर्तन की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ वर्षा द्वारा किया गया। डॉ दिनेश वैशाली द्वारा मुख्य वक्ताओं का परिचय दिया गया। इस संगोष्ठी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर सह कार्यवाहक भानु जी ने अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रोफेसर शालिनी गुप्ता, डॉ सुनील पवार, डॉ आर पी एस चौहान, डॉ अमिताभ भट्ट, डॉ रूचि बडोनी सेमवाल, डॉ तुषार कंडारी, रिया शर्मा, डॉ नरेंद्र, डॉ शिप्रा, दीपिका, मैत्री शाह एवं स्नातक के विभिन्न छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।