सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा @ 30.5 मीटर ऊँचा लहराता तिरंगा

उत्तराखंड मसूरी

मसूरी

काबीना मंत्री गणेश जोशी ने शहीद स्थल झूलाघर में 30.5 मीटर उंचे राष्ट्रीय ध्वज हाई मास्टनेशनल फ्लेग का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह ध्वज आम जनता सहित पर्यटकों के अंदर देश भक्ति की भावना का संचार करेगा।
शहीद स्थल झूलाघर पर एमडीडीए द्वारा बनाये गये ध्वजदंड पर राष्ट्रीय ध्वज का लोकार्पण किया , समारोह में बतौर मुख्य अतिथि गणेश जोशी ने कहा कि उनका प्रयास था कि ध्वज का लोकार्पण करें लेकिन विगत दिनों आपदा के कारण वह लगातार क्षेत्र में जाकर आपदा पीड़ितों की सेवा में लगे हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी विधानसभा में जितने कार्य हुए पूरे ेउत्तराखं डमें किसी भी विधानसभा में नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जीरो प्वांइट पर एक बड़ी पार्किग बनने जा रही है वहीं जाम से निजात दिलाने के लिए सात सौ करोड़ की सुरंग का शीघ्र केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी करेंगे। वहीं शीघ्र टाउन हाल का लोकार्पण किया जाना है व किंक्रेग में पार्किग का लोकार्पण भी होने जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार बढोत्तरी की गई हैं आईसीयू, वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी के विकास में एमडीडीए का बहुत बडा योगदान है जिसकी जितनी सराहना की जाय कम है। वहीं नगर पालिका परिषद अगर जगह नहीं देती तो कई योजनाएं नहीं बन सकती थी क्यों कि विधायक पैसा व योजना ला सकता है लेकिन जमीन तो पालिका को देनी है। इस मौके पर उन्होंने कैमल्स बैक रोड पर पार्क बनाने, शौचालय बनाने और हेलीपैड के लिए पालिका भूमि उपल्ब्ध कराती है तो हैलीपैड बनाया जायेगा जिससे पर्यटन को बढावा मिल सके। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि झूलाघर पर राष्ट्रीय ध्वज लगा व सौंदर्यीकरण कर चार चांद लगाने का कार्य किया है इसके लिए मंत्री गणेश जोशी व एमडीडीए का विशेष आभार । उन्होंने कहा कि झूलाघर एमडीडीए से नगर पालिका ने वापस लिया और इसका सौंदर्यीकरण किया गया व शीघ्र ही यहां पर जिनकी दुकानें थी उन्हें दुकाने आवंटित की जायेंगी। इस मौके पर उन्होंने कैमल्स बैक रोड पर पार्क बनाने, मैसानिक लाॅज पर शौचालय बनाने, लाइब्रेरी चौक सर्कल को छोटा करने, मालरोड पर व्यू प्वांइट बनवाने, मालरोड पर एंटिक पोल जो टूट चुके हैं उन्हें बनवाने आदि की मांग की। इस अवसर पर एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज जहां भी फहराया जाता है, वह हमारे आत्म सम्मान का प्रतीक होता है। यह ध्वज 30.5 मीटर उंचा है जिसके लिए आकर्षक लाइटें लगाई गई हैं। साथ ही जिस संस्था ने इसका निर्माण किया वह इसकी एक वर्ष तक देखभाल भी करेगी। इस मौके पर एमडीडीए के सचिव मोहन सिंह बर्निया, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल, भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियायल, पुष्पा पडियार,  मदन मोहन शर्मा, जसोदा शर्मा,गीता कुमाई, अरविंद सेमवाल, मुकेश धनाई, धर्मपाल पंवार, धन प्रकाश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, महामंत्री कुशाल राणा, अमित पंवार, मनोज खरोला, आरएन माथुर, सहित बड़ी संख्या में लोग मौेजूद रहे।

छावनी क्षेत्र में चार दुकान में हृदय रोग जांच शिविर व शौचालय का उद्भघाटन

छावनी परिषद लंढौर की ओर से पहली बार चार दुकान में हृदय रोग जांच शिविर लगाया गया वहीं एनएचवीएम के माध्यम से चश्में व छड़ी वितरित की गई। वहीं एमडीडीए के माध्यम से बनाये गये अत्याधुनिक शौचालय का उद्भघाटन  किया गया।
चार दुकान पर छावनी परिषद द्वारा आयोजित हृदय रोग जांच शिविर का उदघाटन मंत्री गणेश जोशी ने किया। इस मौके छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने कहा कि बहुत कम समय में यह जांच शिविर वैल मेट अस्पताल की ओर से लगाया गया। उन्होंने कहा कि देश के 62 छावनियों में मसूरी का कैंट सबसे पुराना है, लेकिन यहां पर स्वास्थ्य की सुविधाएं नहीं हैं इसके लिए मंत्री से अनुरोध किया गया कि डिस्पेंसरी निर्माण में सहयोग करें। वहीं स्वच्छ भारत व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चार दुकान में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शौचालय एमडीडीए ने करवाया। जिसके लिए मंत्री गणेश जोशी व एमडीडीए का विशेष आभार। वहीं कहा कि छावनी परिषद अपने क्षेत्र की जनता के लिए सहयोग करती रहेगी। इस मौके पर वैलमेट अस्पताल के मुख्य चिकित्सक डा. चेतन शर्मा ने हृदय रोग से बचने के उपाय बताये व कहा कि अधिक तली व चिकनाई खाने से बचें वहीं पहले हृदय रोग का उपचार नहीं होता था अब सभी सुविधाएं मौजूद हैं, उन्होंने कहा कि मसूरी में स्मोकिंग, हार्ट अटैक व उच्च रक्तचाप की बीमारी अधिक देखी गई है। कार्यक्रम में बतौर मुंख्य अतिेथि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि छावनी क्ष़्ोत्र के चार दुकान में शौचालय नहीं था छावनी परिषद के सीईओ ने कहा जिस पर एमडीडीए के माध्यम से आधुनिक शौचालय बनाया गया। उन्होंने कहा कि यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, लेकिन शौचालन न होने से परेशनीका सामना करना पड़ता है। उन्हांेने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की अत्यधिक जरूरत है, छावनी परिषद अगर डिस्पेंसरी बनाती है तो उसमें सभी उपकरण वह उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने एमडीडीए की पूरी टीम को बधाई दी कि उन्होंने बहुत सुंदर शौचालय का निर्माण करवाया है। इस मौके पर छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष महेश चंद, बादल प्रकाश, ब्रिगेडियर रवि डिमरी, छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक सिंकंदर, डा. वासु, डा. सूर्य प्रकाश, डा जगदीश, भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल,  पूर्व सभासद पुष्पा पडियार, चंद्रकला सयाना, रमेश कन्नौजिया, मुकेश धनाई, राकेश अग्रवााल, अनीता पुंडीर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
 स्वास्थ्य शिविर के साथ ही एनआईवीएच के माध्यम से दिव्यांगों के लिए भी शिविर लगाया गया जिसमें 166 लोगों को चश्मे व 56 लोगों को छड़ी निःशुल्क दी गई।

Spread the love