कैंपटी फाॅल सैलानियों से गुलजार, एसडीएम के फरमान के बाद पुलिस आई हरकत में ,सैलानियों को खदेड़ा

मनोरंजन मसूरी

पर्यटकों से गुलजार फॉल में  कोविड गाइड लाइन की उड़ रही है धज्जियां, पुलिस पहले रही मौन, एसडीएम धनोल्टी के फरमान बाद पुलिस आई हरकत में ,कैम्पटी फॅाल जा रहे सैलानियों को खदेड़ा
मसूरी
विख्यात पर्यटक स्थल कैम्पटी फाॅल शनिवार को सैलानियों से गुलजार दिखा। और भारी संख्या में पर्यटकों ने फाॅल पर नहाने का लुत्फ लिया। पहले मौन रही कैंपटी पुलिस ने एसडीएम धनोल्टी के फरमान के बाद हरकत में आयाी और सैलानियों को फाॅल से बाहर खदेड़ा।
फाॅल पर कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। और सैलानी फाॅल पर नहाने का आनंद ले रहे थे। जब इसकी सूचना एसडीएम धनोल्टी को दी गई तो उसके बाद थाना कैंपटी की पुलिस ने फाॅल से पर्यटकों को वहां से जाने को कहा गयां।
विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल कैम्पटी फॉल में पर्यटकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है जिसके कारण कॅम्पटी फाॅल में कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा है पर्यटक न ही मास्क लगा रहे है और न ही सोशल डिस्टेस का पालन कर रहे है। कोरोना की मरीजों की संख्या कम होने के बाद मैदानी क्षेत्रों मंे गर्मी से परेशान पर्यटकों ने पहाड़ों की रानी मसूरी का रूख कर लिया है।
कैंपटी में जुटी भीड़ के संबंध में एसडीएम धनोल्टी संदीप तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कैम्प्टी फाल में पर्यटकों के लिए फाॅल में जाने की कोई छूट नहीं है अगर ऐसा हो रहा है तो तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम से वार्ता के बाद कैम्प्टी पुलिस ने फाॅल से पर्यटकों को खदेड़ा व कहा कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करें व फाॅल पर न नहायें।

Spread the love