वरिष्ठ नागरिक समिति नेत्र रोग जांच शिविर में 140 का परीक्षण 13 का मोतियाबिंद

मसूरी

मसूरी

वरिष्ठ नागरिक समिति के तत्वाधान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। जिसमें 140 लोगों के नेत्र का परीक्षण स्वामी विवेकानंद नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सकों ने किया वहीं 13 लोगों के मोतियाबिंद पाया गया जिनका निःशुल्क आपरेशन किया जायेगा।
कुलड़ी क्षेत्र के समर हाउस स्टेट स्थित मसूरी हेल्थ केयर सेंटर में वरिष्ट नागरिक समिति ने स्वामी विवेकानंद नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र परीक्षण शिविर लगाया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आंखों का परीक्षण करवाया। वरिष्ट नागरिक समिति के महासचिव नरेंद्र साहनी ने बताया कि शिविर में स्वामी विवेकानंद नेत्र चिकित्सालय के अनुभवी तकनीकी विशेषज्ञों ने नेत्रों का परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि शिविर में 140 लोगों ने आंखों का परीक्षण करवाया व 13 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिसका निःशुल्क आपरेशन अस्पताल के सहयोग से शीघ्र किया जायेगा। नेत्र परीक्षण शीश पाल सिंह नेगी, सुनीता खंडूरी, अरूण पटेल, विजय कुमार, दिवाकर विश्वास की टीम ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष एएस खुल्लर ने टीम का विशेष आभार व्यक्त किया व कहा कि समिति लगातार सेवा कार्याें में लगी रहती है जिसका लाभ मसूरी व आसपास के लोग उठाते हैं। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, मदन मोहन शर्मा, जीएस मनचंदा, आरएस मूर्ति, माधुरी शर्मा, आलोक मेहरोत्रा आदि मौजूद रहे।

Spread the love