रोटरी टेलेंट हंट में 9 स्कूलों के 160 छात्रों ने प्रतिभाग किया ओवर आल ट्राफी ओकग्रोव ने कब्जाई

मसूरी शिक्षा

मसूरी। रोटरी क्लब मसूरी के तत्वाधान में आयोजित इंटर स्कूल उभरते सितारे 2024 सांस्कृतिक प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर अपनी प्रतिभा का मंच पर प्रदर्शित किया। सामूहिक नृत्य और गायन ने दर्शकों को अभिभूत किया।
प्रतियोगिता में ओकग्रोव स्कूल ने ओवर आॅल ट्राफी कब्जाई। जबकि सेंट क्लेयर्स कांवेंट स्कूल दूसरे व महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यांमदिर इंटर कालेज तीसरे स्थान पर रहा।
रोटरी मसूरी द्वारा मसूरी पब्लिक स्कूल के सभागार में आयोजित टेलेंट हंट उभरते सितारे कार्यक्रम में मसूरी के नौ स्कूलों के 160 प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता समूह गान व समूह नृत्य पर आयोजित की गई, जिसमें सभी स्कूलों के छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक नृत्यों व समूह गान गाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया वही पूरे भारत की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। प्रतियोगिता में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुरमणि अग्नि वर्मा, गितार वादक संगी शिक्षक रितेश के, भटटाचार्य, व रेखी मास्टर व इंटीरियर डिजाइनर अनुगर्ग ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता के समूह नृत्य में मसूरी पब्लिक स्कूल ने पहला, महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर ने दूसरा, व सेंट क्लेयर्स कान्वेंट स्कूल ने तीसरा स्थान हासिल किया वहीं समूह नृत्य में ओकग्रोव स्कूल ने पहला, सेंट क्लेयर्स ने दूसरा व मसूरी गल्र्स इंटर कालेज ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि ओवर आल ट्राॅफी में पहले स्थान पर ओकग्रोव स्कूल, दूसरे स्थान पर सेंट क्लेयर्स स्कूल व तीसरे स्थान पर महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्यामंदिर रहा। प्रतियोगिता में सितार वादक सुरमणि अग्नि वर्मा ने भी अपनी प्रस्तुति देकर मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर रोटरी अध्यक्ष संजय जैन, सचिव अश्विनी मित्तल, युवा सेवा निदेशक रजत अग्रवाल, अध्यक्ष स्पोर्टस एंड टैलेंट हंट पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी, मनमोहन कर्णवाल, फिरोज अली, शलभ गर्ग, डा. एसके बिष्ट, विपुल मित्तल, दीपक अग्रवाल, कुलदीप माथुर, कर्नल एसबी लाल, विनेश संघल, शैलेंद्र कर्णवाल, नूपुर कर्णवाल, योगिता गोयल, दीपाली अग्रवाल, सोनल अग्रवाल, रीना माथुर, आदि मौजूद रहे।

Spread the love