देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के रक्तदान शिविर में 70 ने किया रक्तदान

मसूरी

मसूरी

देवप्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों की टीम ने 70 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने बढ़चढ कर प्रतिभाग किया।  तिलक लाइब्रेरी कुलड़ी के सभागार में देव प्रयाग कीर्तिनगर जन कल्याा समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया शिविर में 70 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर का उदघाटन तिलक लाइब्रेरी के सचिव राकेश अग्रवाल इजहार अहमद ,समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल एवं एम्स की चिकित्सक जिक्रा सैयद ने संयुक्त रूप से किया। रक्तदान शिविर में तिलक लाइब्रेरी के सचिव राकेश अग्रवाल एवं सामाजिक कार्यकता इजहार अहमद को शाॅल भेंट व माला पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष देवेंद्र उनियाल ने बताया कि समिति लगातार सेवा कार्य कर रही है, गत वर्ष भी कोरोना काल में रक्तदान शिविर लगाया गया था ताकि जरूतमंदों को रक्त मिल सके और इस बार भी कोरोना काल में रक्तदान शिविर लगाया गया। उनहेंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं हो सकता क्यो कि किसी के रक्त देने से किसी एक को जीवन मिल सकता है इससे बड़ा सुकून किसी दान से नही मिलता। इस बार भी अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए समिति द्वारा ब्लड कैंप लगाया गया है और आगे भी इस तरह के कार्य समिति

द्वारा किए जाते रहेंगे। समिति जन सेवा में अनेक कार्य कर रही है और करती रहेगी। उन्होंने इस मौके पर एम्स की टीम का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से शिविर संपन्न हुआ वहीं उन्होंने समिति के कार्यकर्ताओं का भी विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस महादान में अपना पूरा सहयोग दिया जिनकी बदौलत शिविर संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर में एम्स की चिकित्सक डा. जिक्रा सैयद, डा. छांची बी, दिनेश चंद्र, मोहन लाल भटट, लक्ष्मीकांत, हिमांशु व रीता ने सहयो

ग किया। रक्तदान शिविर में समिति की ओर से अनिल गोदियाल, कुशाल राना, विनोद कंडारी, बिजेंद्र भंडारी, अजय भंडारी, सोभन सिंह मेहरा, विनोद बडथ्वाल, सीता पंवार, रणजीत चैहान, महिपाल पंवार, नरेंद्र पडियार, चंद्रकला सयाना, अनीता पुंडीर, देवेंद्र बत्र्वाल, शूरवीर भंडारी, बिजेंद्र पुंडीर, पुष्पा पडियार, रविंद्र कंडारी, सृष्टि कंडारी, आदित्य पडियार,प्रोमिला नेगी, सुभाष भंडारी, आदि कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया।

Spread the love