मसूरी। सेंट जाॅर्ज काॅलेज मसूरी में यूनिवर्सिटी फेयर 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें यूके, यूएस, यूरोप, कनाडा, जापान, आस्ट्रेलिया, दुबई व भारत समेत देश-विदेश की लगभग 78 यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंस्टिट््यूट आॅफ टैक्नोलोजी एंड मैनेजमेंट मसूरी के निदेशक श्री एसपी डोभाल रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ हुआ। इसके बाद स्कूल क्वायर ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत््पश्चात मुख्य अतिथि को पौधा व स्मृृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर यूके के इंपीरियल काॅलेज लंदन, यूनिवर्सिटी आॅफ मैनचेस्टर, डरहम यूनिवर्सिटी, गोल्डस्मिथ यूनिवर्सिटी आॅफ लंदन, ब्रिटिश काउंसिल, किंगस्् यूनिवर्सिटी काॅलेज, लैनकाॅस्टर यूनिवर्सिटी, लफब्रा यूनिवर्सिटी, न्यूकासल यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ लिवरपूल, क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी आॅफ लंदन, क्वीनस्् यूनिवर्सिटी बैलफास्ट, स्वानज़ी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी काॅलेज लंदन, यूनिवर्सिटी आॅफ बर्मिंघम, यूनिवर्सिटी आॅफ ब्राइटन, यूनिवर्सिटी आॅफ ब्रिस्टल, यूनिवर्सिटी आॅफ ऐंजिलिया, यूनिवर्सिटी आॅफ कैंट, यूनिवर्सिटी आॅफ लीडस््, यूनिवर्सिटी आॅफ नोटिंघम, यूनिवर्सिटी आॅफ शैफिल्ड, यूनिवर्सिटी आॅफ सूरे, यूनिवर्सिटी आॅफ साउथहैम्पटन, यूनिवर्सिटी आॅफ वैस्टमिनस्टर, यूनिवर्सिटी आॅफ याॅर्क, यूएस के ऐरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी, फोर्डहैम यूनिवर्सिटी, इंडियाना यूनिवर्सिटी इंडियानापोलिस, लाॅयला मैरीमाउंट यूनिवर्सिटी, मियामी यूनिवर्सिटी, न्यूयाॅर्क फिल्म अकैडमी, साउथ डकोटा स्टेट यूनिवर्सिटी, वाॅरकैस्टर पाॅलिटैक्निक इंस्टिट््यूट, द अमेरिकन म्यूज़िकल एंड ड्रामेटिक अकैडमी, द ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ ऐरिज़ोना, यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया रिवरसाइड, यूनिवर्सिटी आॅफ कैलिफोर्निया सांता क्रूज़, इलिनाॅयस अरबाना कैंपियन, यूनिवर्सिटी आॅफ सेंट थाॅमस मिन्नेसोटा, यूनिवर्सिटी आॅफ वैरमोंट, वैसलियान काॅलेज, ज़ेवियर यूनिवर्सिटी सिंसिननाटी, जूनियाटा यूनिवर्सिटी, यूरोप की कलिनरी आर्टस्् अकैडमी स्विटज़रलैंड, साइंसिज़ पीओ फ्रांस, यूनिवर्सिटी आॅफ डब्रिसन, हंगरी, इएचएल होस्पिटैलिटी बिजनैस स्कूल, स्विटज़रलैंड, लैस राॅकेज़ एंड ग्लियन इंस्टिीट््यूट आॅफ हायर ऐजूकेशन, लैस राॅकेज़ ग्लोबल होस्पिटैलिटी ऐजुकेशन, कनाडा की सेंन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी, हरन यूनिवर्सिटी, मैकमास्टर यूनिवर्सिटी, वैस्टर्न एरिज़ोना यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ ऐलबर्टा, यूनिवर्सिटी आॅफ कैलगैरी, यूनिवर्सिटी आॅफ ओटावा, विलफ्रिड लाॅरियर यूनिवर्सिटी, भारत की अशोका यूनिवर्सिटी, फ्लेम यूनिवर्सिटी, जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी, इंडियन स्कूल आॅफ हाॅस्पिटैलिटी, क्रेया यूनिवर्सिटी, मनिपाल अकैडमी आॅफ हायर एजुकेशन, नारसी मुंजी इंस्टिट््यूट आॅफ मैनेजमेंट स्टडीज़, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी, शिव नादर यूनिवर्सिटी देहली एनसीआर, थापर इंस्टिट््यूट आॅफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाॅजी, एसपी जैन स्कूल आॅफ ग्लोबल मैनेजमेंट, हांगकांग की द यूनिवर्सिटी आॅफ हांगकांग, हांगकांग यूनिवर्सिटी आॅफ साइंस एंड टैक्नोलोजी, जापान की रिटसूमैइकान यूनिवर्सिटी जापान, क्योटो यूनिवर्सिटी आॅफ एडवांसड्् साइंस, जापान, आस्ट्रेलिया की मोनाश यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आॅफ सिडनी, द अमीरातस्् अकैडमी आॅफ हाॅस्पिटैलिटी मैनेजमेंट, दुबई व मैसी यूनिवर्सिटी न्यूज़ीलैंड के प्रतिनिधियों ने अभिभावकों व छात्रों को अपनी-अपनी यूनिवर्सिटीज़ के पाठ््यक्रमों के बारे में जानकारी दी। यह फेयर छात्रों व अभिभावकों दोनों के लिए ही काफ़ी लाभदायक रहा। उन्हें यूनिवर्सिटीज के वास्तविक स्वरुप से रूबरू होने का अवसर मिला। साथ ही यह फेयर उनका करियर निर्धारित करने में मील का पत्थर साबित होगा। छात्रों व अभिभावकों ने इस प्रकार के यूनिवर्सिटी फेयर रखने के लिए स्कूल प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की व भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम रखने का निवेदन किया जिससे छात्र अपने भविष्य के प्रति सजग हो सकें। विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन ने यूनिवर्सिटीज के प्रतिनिधियों को अपना कीमती समय देने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलानाथन, सुपीरियर ब्रदर बाबू वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य एवं स्पोर्टस सेक्रेटरी ब्रदर फिलिक्स कुमार, सीनियर काॅर्डिनेटर मार्क गौनसाल्विस, अकैदमिक काॅर्डिनेटर पीडी जायसवाल, करियर फेयर कमेटी के सदस्य भवनेश नेगी, स्टाॅर्मी हज़ारिका, पल्लवी गोयल, ज्योत्स्ना जेनिफर, जुलियाना डिसूजा, श्रीजय मल्ल, प्रवीण गुसाईं, अभिभावक व छात्रगण उपस्थित रहे।