बारिश से सड़के बदहाल, जगह-जगह टूटे पुश्ते बन रहे हैं दुर्घटना का सबब

उत्तराखंड जन समस्या मसूरी

मसूरी
पहाड़ों की रानी मसूरी में बारिश के चलते जगह-जगह पुश्ते गिरने का सिलसिला जारी है। वही मसूरी-देहरादून मार्ग पर भी कहीं स्थानों पर बुल्डर और मलबा जमा होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। गुरूवार सुबह मसूरी-देहरादून मार्ग पर लाइब्रेरी बस स्टेंड से कुछ ही दूरी पर कुंज भवन के पास सड़क का निचला हिस्सा करीब दस मीटर टूट गया। जिससे सड़क संकरी हो गई। और वाहनों के आवागमन में दिक्कतें पेश आ रही है। सड़क धंसने से काफी देर तक यातायात बाधित रहा। स्थिति यह है कि संकरी सड़क से एक बारगी में एक ही वाहन क्रास हो पा रहा है। फिलवक्त यहां पर ऐतिहातन सिंगल वाहनों को ही क्रास होेने दिया जा रहा है।
लाइब्रेरी से देहरादून जाने वाला मुख्य मार्ग एनएच 707 ए का एक हिस्सा बारिश के चलते गिर गया। जिसके कारण अब आधी रोड रह गई जहां से बमुश्किल एक समय में एक वाहन ही निकल पा रहा है जिसके कारण रोड के दोनों ओर वाहनों को जाम लग रहा है वहीं बड़े वाहन बड़ी मुश्किल से निकल रहे हैं। मौके पर मौजूद एनएच 707 ए के कर्मचारी बचन सिंह ने बताया कि रोड सुबह के समय गिरा व उसका पता लगने पर वह तुरंत मौके पर पहुंचे व अधिकारियों को सूचित किया। वहीं रोड पर पत्थर व बैरियर लगाकर एक हिस्सा बंद कर दिया गया। रोड को जो हिस्सा गिरा वह उसके नीचे आईटीबीपी की रोड तक उसका मलवा गिरा व वहां आवासीय भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। वहीं रोड की मरम्मत का कार्य भी शुरू कर दिया गया है ताकि रोड का बचा हिस्सा न गिरे व यातायात चलता रहे।

Spread the love