मसूरी। एमपीजी कालेज मसूरी में छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पर तीन और सचिव पद पर पांच समेत कुल 16 ने परचे दाखिल किए
मुख्य चुनाव अधिकारी डा. आरपीएस चैहान की देखरेख में नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई।
गुरूवार दोपहर बाद नामांकन चार बजे तक चलेगी वहीं 3 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जायेगी। 7 नवंबर को प्रातः 9 बजे से दोहपर डेढ बजेे तक मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद शाम को परिणाम घोषित किया जाएगा। नामांकन करने वालों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की ओर से मोहन राज शाही, उपाध्यक्ष पर रीना रावत, सह सचिव हिमांशु उनियाल, कोषाध्यक्ष रिंकी शाह व विवि प्रतिनिधि के पद पर शीला जवाडी। एनएसयूआई की ओर से अध्यक्ष पद पर अक्षत रावत, उपाध्यक्ष विंदिया, विवि प्रतिनिधि अनुज, कोषाध्यक्ष आंचल व सहसचिव पर अभय पंत चुनाव मैदान में उतारे गए है। जौनपुर ग्रुप से महासचिव पद के लिए एक मात्र प्रत्याशी अनिल ने चुनाव परचा दाखिल किया है।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा आरपीएस चैहान ने बताया कि चुनाव में लिंगदोह समिति के नियमों का पूरी तरह पालन किया जायेगा। कालेज प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग चुनाव के प्रतिबद्व है। प्रधानाचार्य प्रो. अनिल चैहान ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में इस बार करीब आठ सौ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा. आरपीएस पाल चैहान ने बताया कि अध्यक्ष पद पर तीन मोहन राज शाही, विवेक चैहान व अक्षत रावत, उपाध्यक्ष पद पर रीना रावत व बिंदियां, कोषाध्यक्ष पद पर रिंकी शाह व आंचल, सचिव पद पर अनिल सिंह, नितिन सिंह, आजाद, अनिल व नितिन रावत, सह सचिव पद पर हिमांशु उनियाल व अभय पंत, व विवि प्रतिनिधि पद पर शीला व अनुज ने नामांकन किया। सदस्य कार्यकारणी के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया। इससे पहले विभिन्न छात्र संगठनों ने पिक्चर पैलेस से लेकर कालेज तक शक्ति प्रदर्शन किया। कालेज प्रांगण में पारंपरिक वाद्य यंत्र ढोल-दमाउ और रंणसिंधा की घुन पर जमकर नृत्य किया। प्रत्याशियों के समर्थन में भारी संख्या में स्थानीय राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।