मसूरी गल्र्स में छात्राओं ने फूलदेई पर्व मनाया

मसूरी शिक्षा

मसूरी। मसूरी गल्र्स इंटर कालेज में बाल लोक पर्व फूल देई का पर्व हषोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं को पर्व की महत्ता केे बारे में बताया गया।
मसूरी गल्र्स इंटर कालेज के प्रांगण में मनाये गये बाल लोक पर्व फूल देई पर्व के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय की पुरातन छात्रा व राजकीय विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधानाचार्या अनीता बहुगुणा का प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने शाल व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को फूलदेई पर्व के बारे में बताया व कहा कि यह उत्तराखंड की लोक स्ंांस्कृति का पर्व है जो परिवार की खुशहाली के लिए मनाया जाता है जिसमें बच्चे प्रातःकाल जंगल से फंूल लाकर हर घर की देहरी पर डालते हैं, वहीं घर के लोग बच्चों को भोजन व उपहार देते हैं। इस मौके पर प्रधानाचार्या अनीता डबराल ने सभी का आभार व्यक्त किया व कहा कि बाल लोक पर्व फूलदेई उत्तराखंड का विशेष पर्व है जिसे नई पीढी को मनाना चाहिए ताकि हमारी लोक संस्कृति को बढावा मिल सके। इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापिका प्रभा थपलियाल, नीलम चैहान, चंद्रमा थलवाल, डा. देवेश्वरी नयाल सहित शिक्षिकाएं मौजूद रही।

Spread the love