उत्तराखंड बास्केट बाल खिलाडियों को राष्ट्रीय खेलों में खेलने के लिए किट आवंटित की

मसूरी

मसूरी। उत्तराखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन ने वाइनबर्ग एलन स्कूल में 20 से 28 सितंबर तक स्कूल के एससी सिंघा बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में बास्केटबॉल का प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें विद्यालय के छात्रों ने बास्केटबॉल शिविर में बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।
वाइनबर्ग एलन स्कूल के प्रिंसिपल लिसेथ टंडेल ने प्रशिक्षण समाप्त होने पर उत्तराखंड बाॅस्केटबाॅल टीम के सदस्यों को किट भेंट की व विद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण देने के लिए आभार व्यक्त किया। मालूम हो कि उत्तराख्ंाड बाॅस्केटबाॅल टीम आगामी एक से छह अक्टूबर को भावनगर, गुजरात में होने वाले 36वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के साथ टीम के कोच के रूप में दिनेश कुमार, टीम के सहायक कोच के रूप में विशेष भृगुवंशी भारतीय राष्ट्रीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के कप्तान होंगे। किट प्राप्त करने वाली टीम में मयंक, अनूप, रियाज, अर्जुन, उदित, विनय और कई अन्य खिलाड़ी शामिल थे। इनमें से कई खिलाड़ी वर्तमान भारतीय पुरुष बास्केटबॉल टीम के लिए भी खेलते हैं। इस अवसर पर मनदीप ग्रेवाल, प्रदीप रैडक्लिफ, अजीत कुमार, बास्केटबॉल कोच, वाईनबर्ग-एलन स्कूल, सुश्री चॉयिंग भूटिया, चंपा ढाकपा, जगमोहन नेगी, ताशी छेरिंग, निशा श्योराण और अनिल चैधरी उपस्थित थे।

Spread the love