और राम का तिलक करते ही पंडाल में बैठे लोग भावुक हो उठे, पालिकाध्यक्ष गुप्ता ने रामलीला कमेटी को दिया हरसंभव मद्द का आश्वासन

मसूरी

मसूरी

लाल बहादुर शास़्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी हैप्पी वैली रामलीला कमेटी के तत्वावधान में आयोजित रामलीला के समापन मौके पर वनवासी राम का तिलक होते ही पंडाल में बैठे दर्शक भावुक हो उठे। और समूचा पंडाल जय सियाराम के जयकारों से गूंजायमान हो उठा। पंडाल में बैठे बच्चे से लेकर बूढ़े तक ने भगवान राम के पात्रों के साथ ही लक्ष्मण, सीता, हनुमान समेत प्रमुख पात्रों का अभिषेक किया।

रामलीला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि कमेटी द्वारा बड़े मनोयोग से रामलीला का मंचन किया गया। कोरोना काल के बाद यह पहला मंचन था। उन्होंने कहा कि भगवान राम हम सब के जीवन में नया उल्लास और उमंग पैदा करें ऐसी प्रार्थना है। श्री गुप्ता ने कहा कि पुरूषोत्तम राम द्वारा स्थापित आदर्श अपनाकर ही जीवन सफल हो सकता है। उन्होंने रामलीला आयोजित करने के लिए कमेटी का आभार जताया। इस अवसर पर रामलीला संचालन समिति की आर्थिक मद्द की। और भविष्य में इस पुरातन लोक संस्कृति को जीवित रखने के लिए हर संभव मद्द करने का आश्वासन दिया। उन्होंने रामलीला के सभी पात्रों को तिलक कर आभार व्यक्त किया। कमेटी के लोगों का साधुवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष श्याम लाल टम्टा ने पालिकाध्यक्ष का स्वागत किया। कमेटी की और से सभी पात्रों को प्रतीक चिहन प्रदान किए गए। और कार्यकर्ताओं को विशेष पुरस्कार दिए गए। समारोह का संचालन समीर कश्यप ने किया। सचिव सुभाष ने दर्शकों समेत तमाम अतिथियों को आभार जताया। राजतिलक के मौके पर राम सिंह, प्रदीप सिंह, दिनेश, सुभाष, समर, प्रताप भंडारी, तारा सिंह, मंगल ंिसह, शांति सिंह, रमेश, प्रदीप रावत आदि मौजूद थे।

Spread the love