सहायक कमीशनर राज्य कर ने व्यापारियों को जीएसटी में पंजीकरण करवाने का आहवान किया

मसूरी

मसूरी। राज्य कर विभाग मसूरी ने व्यापार संघ के सहयोग से जीएसटी पंजीकरण विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या मंे व्यापारियों ने भाग लिया व जीएसटी पंजीकरण की जानकारी ली व पंजीकरण करने का निर्णय लिया।
राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित राज्यकर विभाग जीएसटी पंजीकरण शिविर में सहायक आयुक्त कृष्णकांत पांडेय ने व्यापारियों को बताया कि राज्य जीएसटी व्यापारियों के हित में है तथा इससे आने वाले समय में व्यापारियों को लाभ होगा। उन्होंने कहाकि यह शिविर व्यापारियों को जीएसटी के प्रति जागरूक करने व पंजीकरण करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस शिविर उददेश्य अधिक से अधिक व्यापारियों का जीएसटी में पंजीकरण कराना है ताकि उसका लाभ उन्हें आने वाले समय में मिल सके। इससे उन्हें कंपोजिशन स्कीम का लाभ मिल सके, व अगर व्यापारी आॅन लाइन व्यापार करता है तो उसमें भी उनको लाभ मिल सके। यह विशेष शिविर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मसूरी में करीब 28सौ व्यापारी जीएसटी में पंजीकरण कर चुके है जो अभी बाकी है जो जीएसटी के दायरे में आ रहा है उनके लिए यह शिविर लगाया गया है। अगर उनके कागज पूरे होंगे तो उनके पंजीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इसमें व्यापारियों के सुझाव भी लिए जा रहे है तथा अगर किसी की समस्या है तो उसका समाधान किया जा रहा है। उनका पूरा सहयोग किया जायेगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने एक योजना चलाई है कि जो लोग इनवाइस काट रहे है, उन्हें सम्मानित किया जायेगा जो कर दाता अच्छा कर भर रहा है उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। इसमें इन्श्योरेंस की भी व्यवस्था की गई है। यह व्यापारियों के साथ तीन माह बाद दूसरी बैठक है और एक सप्ताह के अंदर होटल एसोसिएशन के साथ भी बैठक की जायेगी। शिविर में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी का व्यापारी सच्चा व्यापारी है जो जीएसटी के दायरे में आयेगा वह पंजीकरण जरूर करवायेगा। उन्होंने कहा कि मसूरी जोन में करीब तीन हजार व्यापारी पंजीकृत है लेकिन मसूरी में करीब तीन सौ व्यापारी पंजीकृत हैं वहीं होटल व होम स्टे वाले भी पंजीकृत है, आॅन लाइन व्यापार जिसने करना है उन्हें जीएसटी के दायरे में आना अनिवार्य है। जीएसटी में व्यापारी पंजीकरण करवा रहे हैं उसका लाभ व्यापारियों को मिल रहा है व देश बेहतरी की ओर बढ रहा है। उन्होंने व्यापारियों से कहा कि वह अच्छे माहौल में व्यापार करे व कर का भुगतान भी करे। इस मौके पर अधिवक्ता मोहन पेटवाल ने कहा कि जीएसटी वहीं व्यापारी पंजीकरण करें जिसको इसकी पूरी समझ हो, व इसके दायरे में आ रहा हो। अगर किसी ने बिना सोचे समझे इसे भर दिया व जो इसके दायरे में नहीं आ रहे हैं तो उन्हें परेशानी का सामना करना पडेगा। इस मौके पर राज्यकर अधिकारी महेशच्रद जोशी, व्यापार संघ के महामंत्री जगजीत कुकरेजा, सतीश जुनेजा, अनंत प्रकाश, शैलेंद्र कर्णवाल, सभासद प्रताप पंवार, दर्शन रावत, अरविंद सेमवाल, मंजूर अहमद, सतीश ढौडियाल, विजय बुटोला सहित बड़ी संख्या मंे व्यापारी मौजूद रहे।

Spread the love