सेवा सप्ताह के तहत कपलानी में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए

मसूरी

मसूरी

भाजपा की केंद्र सरकार को सात साल पूरा होने पर कंेंद्र के दिशा निर्देशों पर भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने राष्ट्रव्यापी सेवा सप्ताह के तहत कपलानी गांव जाकर ग्रामीणों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए। वहीं छावनी परिषद लंढौर के स्वच्छता कर्मियों को भी सेनेटाइजर व मास्क दिए गये।
भाजपा की केंद्र में सरकार को सात साल पूरे होने पर देश के सभी भाजपा सांसदों, विधायकों व मंडल अध्यक्षों को उन गांवों में जाकर सेवा सप्ताह के तहत सेवा करने के निर्देश दिए जहां अभी तक किसी ने भी कोरोना संक्रमण महामारी में सेवा नहीं की। जिसमें एक या दो गांव दिए गये थे इसके तहत भाजपा मसूरी मंडल के अध्यक्ष ने मसूरी विधानसभा के अंतर्गत मसूरी टिहरी मार्ग स्थित कपलानी गांव जाकर ग्रामीणों को सौ से अधिक सेनेटाइजर व दो सौ मास्क दिए गये उन्होंने बताया कि गांव छोटा होने के कारण यह पर्याप्त है। वहीं उन्होंने कहा कि छावनी परिषद के स्वच्छता कर्मियों को पचास सेनेटाइजर व दो सौ मास्क दिए गये। उन्होंने कहा कि आगे भी मंत्री गणेश जोशी के सहयोग से गांव वालों को जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं ने जनता की सेवा का कार्य किया चाहे किसी को अस्पताल ले जाना हो, आक्सीजन की जरूरत हो, आक्सोमीटर पहुंचाना हो या रोगियों को खाना देना हो। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी समय में मसूरी के छोटे दुकानदारों, मजदूरों, रिक्शा चालकों, गाइडो, पटरी वालों आदि को कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए राशन दिया जायेगा वहीं अन्य कोई भी जरूरत होगी तो उसे पूरा किया जायेगा। भाजपा का कार्यकर्ता हर समय हर सेवा कार्य के लिए उपलब्ध है। इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री कुशाल राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष पुष्पा पडियार महामंत्री सपना शर्मा, छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष बादल प्रकाश, मनोज खरोला, मुकेश धनाई, अनिल, अभिलाष, अजय सोदियाल, विजय बुटोला आदि मौजूद रहे।

Spread the love