जनहित की योजनाओं के मानकों में बदलाव किया जाय-जसबीर कौर

जन समस्या मसूरी

मसूरी

महिला कांग्रेस अध्यक्ष मसूरी जसबीर कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार जो योजनाएं चला रही है। उनके मानक बदलने की आवश्यकता है। वे जनता के अनुकूल नहीं हैं।
कुलड़ी स्थित नीलम होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि सरकार की जितनी भी जनहित की योजनाएं हैं, उनके मानक वर्तमान में सही नही हैं उन्हें बदला जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृतकों के परिवार के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना चलाई जा रही है। लेकिन उसमें स्थाई निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य किया गया है। जिसके कारण कई लोग जिनके पास स्थाई निवास प्रमाण पत्र नही ह,ै उनको योजना का लाभ नही मिल पा रहा है जबकि अन्य प्रदेशों में कोरोना से मरने वाले परिवारों को पचास हजार तत्काल दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह अनुसूचित जाति की पुत्री के विवाह हेतु ,गौरा देवी कन्या धन योजना,विधवा स्त्री की पुत्री की शादी के लिए, परित्यक्ता व अविवाहित स्त्री की पेंशन के लिए मासिक प्रमाण पत्र आदि सभी योजनाओं में स्थाई निवास प्रमाण पत्र व एक हजार रूपये आय का प्रमाण पत्र जरूरी है लेकिन पटवारी या तहसीलदार एक हजार मासिक का प्रमाण पत्र नही देते उनका कहना होता है कि वर्तमान में एक हजार की आय का प्रमाण पत्र नहीं दिया जा सकता। तर्क दिया जाता है कि मनरेगा में भी ढाई सौ रूपया प्रतिदिन मजदूरी ह,ै वहीं आम मजदूरी चार सौ से अधिक है। ऐसे में जरूरतमंदों को इन योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि पूर्व में विधवा को तत्काल बीस हजार की आर्थिक मदद की जाती थी वह भी बंद हो गई है। उन्होेने यह भी कहा कि मसूरी में पटवारी व राशन निरीक्षक की पूरे सप्ताह तैनाती की जाय, पटवारी बृहस्पतिवार व राशन निरीक्षक केवल शनिवार को ही आते हैं ऐसे में आम जनता को अपने कार्य करने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ती है। अगर पूरे सप्ताह पटवारी व राशन निरीक्षक कार्यालय में मौजूदं रहेंगे तो लोगों को योजनाओं के प्रमाण पत्र बनाने व अन्य कार्यों मे लाभ होगा।

Spread the love