बादल, कोहरा व बारिश से पर्यटन नगरी मसूरी ठिठुरी

मसूरी

मसूरी। बादल, कोहरा व बारिश से पर्यटन नगरी मसूरी ठिठुरी 

पर्यटन नगरी मसूरी में दो दिनों से मौसम खासा सर्द हो गया है ।  गुरूवार को सुबह से ही ठंडी सर्द हवाएं चल रही थी व घने बादलों के साथ कुहरा छाने से ठंड  बढ गयी वही दोपहर बाद बारिश होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
पर्यटन नगरी में घने बादलों व कुहरे से जनजीवन प्रभावित हो गया व दोपहर बाद बारिश होने से ठंड बहुत अधिक होने से दिन में ही अंधेरा हो गया व दुकानदारों को लाइट जलाने पर मजबूर होना पड़ा वहीं वाहनों को भी हैड लाइट का सहारा लेना पड़ा। बारिश होने के कारण स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं पर्यटकों को भी बारिश के कारण होटलों में कैद होने पर मजबूर होना पड़ा। जबकि सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई व उन्हें कड़ाके की सर्दी होने पर भी स्कूल जाना पडा। ठंड के कारण लोगों को दिन आग या हीटर के सहारे काटने पर मजबूर होना पड़ा। अगर मौसम इसी तरह रहा तो शीघ्र हिमपात होने की संभावना भी बढ गयी है। बारिश होने के कारण बाजारों से भी रौनक गायब रही।

Spread the love