सीएम की पत्नी गीता ने किया सेंट जार्ज कालेज में प्रतिष्ठित जैकी फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारभ

मसूरी

मसूरी

सेंट जार्ज कालेज के मैदान में जैकी फुटबाल प्रतियोगिता के 50 वर्ष पूरेे होने पर स्वर्ण जयंती फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रदेश की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी ने प्रतियोगिता का उदघाटन किया। प्रतियोगिता उदघाटन के मौके पर मैत्री मैच का आयोजन किया गया जिसमें सेंट जार्ज की टीम ने निर्मला इंटर कालेज की टीम को 2 – 0से हराया।
सेंट जार्ज के एस्ट्रोट्रफ फुटबाल के मैदान के जैकी स्वर्ण जयंती फुटबाल प्रतियोगिता का उदघाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी की पत्नी गीता धामी ने किया इस मौके पर उन्होंने कहा कि सेंट जार्ज कालेज विगत 50 वर्ष से आयोजित किए जा रहे जैकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि जैकी होनहार खिलाड़ी के साथ ही फुटबाल के बहुत ही अच्छे खिलाड़ी थे जिनकी याद में यह प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में मसूरी सहित देहरादून के स्कूल व क्लब प्रतिभाग कर रहे हैं सभी को शुभ कामनाएं देती हूं व सभी खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परिचय देकर अपने देश व शहर का नाम रौशन करें। उन्होंने इसके लिए सेंटजार्ज के प्रधानाचार्य सहित आयोजन समिति का धन्यवाद किया। उन्होंने कहाकि मसूरी में खेल मैदान की समस्या है इसके लिए मुख्यमंत्री तक इस बात को रखेंगी। क्योे कि मुख्यमंत्री लगातार खेलों को बढावा देने का कार्य कर रहे है, नई खेल नीति बनाई है व खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कालरशिप दे रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का आहवान किया कि वे विकल्प रहित संकल्प के साथ दृढ इच्छा शक्ति के साथ अपनी प्रतिभा को निखारें व भारत की टीम का हिस्सा बने व नेतृत्व करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलीनाथन ने कहा कि जैकी फुटबाल प्रतियोगिता के 50 साल पूरे होने स्कूल के लिए गर्व की बात है। उन्हांेने कहा कि यह मसूरी की प्रतिष्ठिति प्रतियोगिता है जिसमें मसूरी व देहरादून के स्कूलों के साथ ही क्लबों की टीमें प्रतिभाग करती हैं। इस प्रतियोगिता के माध्यम से मसूरी के खिलाडियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है व आपसी भाईचारा बढता है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता मे ं30 टीमें प्रतिभाग करेंगी व यह प्रतियोगिता करीब एक माह तक चलेगी। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री की पत्नी व भारतीय टीम के कोच व पूर्व कप्तान का विशेष आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व संेट जार्ज के छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के पहले दिन युवा स्पोटर्स क्लब ने बार्लोगंज क्लब ए को 2-1 से, व हैप्पी वैली ने एफसी ब्लू क्लब को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता में बनाये रखा। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि भारतीय फुटबाल टीम के कोच व पूर्व कप्तान महेश गावली, आॅल इंडिया फुटबाल फैडरेशन के तकनीकी सदस्य अरूण मल्होत्रा, जिला देहरादून फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव राजेंद्र रावत, प्रधानाचार्य रमेश अमलानाथन, उप प्रधानाचार्य ब्रदर शाजू थामस, ब्रदर सुपीरियर पीयू जार्ज, स्पोस्टर्स को आडिनेटर आनंद थापा, दीपाली बल्लभ, भवनेश नेगी, आदि मौजूद रहे।

Spread the love