मसूरी सिविल अस्पताल@ चरमराई व्यवस्था को लेकर कांग्रेसी गरजे, किया प्रदर्शन

मसूरी

मसूरी

शहर महिला कांग्रेस ने उप जिला चिकित्सालय में अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं व सेवायें उपल्बध कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया व प्रदेश भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अस्पताल में कुछ चिकित्सकों की तैनाती तो कर दी गई मगर सुविधाओं के अभाव में चमचमाती बिल्डिंग दम तोड़ रही है। स्टाफ का भी टोटा है।
उप जिला चिकित्सालय में शहर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष जसबीर कौर के नेतृत्व में महिला कार्यकर्ताआंे, युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया व अस्पताल में आवश्यक सेवाओं व सुविधाओं को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर किया व भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसबीर कौर ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय का भवन तो बना दिया गया लेकिन यहां पर सुविधायें नाम मात्र की हैं।
हाल ही में विधायक व मंत्री गणेश जोशी ने एक करोड़ की लागत से आक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि अब कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है लेकिन उसके लिए अभी तक कोई व्यवस्था नहंी की गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी व उसके आसपास के क्षेत्र के दूर दराज से लोग आते हैं लेकिन यहां आकर उनका उपचार नहीं हो पाता ऐसे में अस्पताल का कोई लाभ नहीं है। कुलड़ी सेंटमेरी बंद कर दिया गया इन्हीं मांगो को लेकर चेतावनी स्वरूप यह धरना है अगर शीघ्र व्यवस्थाओं में सुधार नहीं किया गया तो महिला कांग्रेस आंदोलन करेगी व हर रोज धरना प्रदर्शन करेगी व अस्पताल में तालाबंदी करेगी। इस मौके पर मसूरी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष वसीम खान, पूर्व छावनी परिषद उपाध्यक्ष महेश चंद, सुशील कुमार, मेघ सिंह कंडारी, जगपाल गुंसाई, संतोष बौथियाल, सोनिया सिंह, सहित बड़ी संख्या में महिलाए आदि मौजूद रहे।

Spread the love