डिस्पेंसरी तोड़ने पर सभासद गीता कुमाई ने दिया धरना, पालिकाध्यक्ष गुप्ता ने इसे जनहित में बताया

मसूरी

मसूरी। मालरोड पर मुख्य डाकघर के समीप डिस्पेंसरी को रात में तोड़े जाने पर पालिका सभासद गीता कुमाई ने मौके पर जाकर धरना दिया व डिस्पेंसरी तोड़ने का विरोध करते हुए मांग की कि यहंा पर पुनः डिस्पेंसरी का निर्माण किया जाय। बाद में धरना स्थल पर एसडीएम नंदन कुमार ने निरीक्षण किया व जांच का आश्वासन दिया जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
नगर पालिका परिषद की सभासद गीता कुमाई ने मुख्य डाक घर के समीप डिस्पेसरी तोड़े जाने का विरोध किया व मौके पर जाकर धरना दिया। मालूम हो कि नगर पालिका बोर्ड बैठक में डिस्पेंसरी को तोडने का प्रस्ताव बहुमत से पास करने के बाद डिस्पेंसरी तोड़ी गयी। धरना पर बैठी पालिका सभासद गीता कुमाई ने कहा कि जनप्रतिनिधि का अर्थ जनता के हित के प्रस्ताव पास करना है। गीता ने कहना है कि पालिका में अधिकांश सभासदों ने डिस्पेंसरी तोड़ने का प्रस्ताव पास किया वह उनके वार्ड में है इस बावत ने पूछे जाने पर उन्ळोंने नाराजगी जतायी। उनका आरोप यह भी है कि बोर्ड में दूसरे वार्ड के सभासद दर्शन रावत के द्वारा प्रस्ताव बोर्ड में लाया गया। आरोप लगाया कि इसमें भ्रष्टाचार की बूं आ रही है। धरना स्थल पर एसडीएम नंदन कुमार ने भी निरीक्षण किया व जांच का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
डिस्पेंसरी तोड़े जाने के बावत पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता का कहना है कि यह पालिका की संपत्ति है व जो डाक्टर यहां बैठते थे उन्होंने इसे स्वेच्छा से खाली करने के संबंध में पालिका अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखा है। इसके बाद ही इसे पालिका बोर्ड बैठक में लाया गया। पालिका ने इसे जनहित में खुलवाया ह,ै यहां पर बोटलनेक था जिसे तोड़ कर रोड का बोटलनेक हटाया गया, यह भी कहा कि यहां पर कोई निर्माण नही होगा। अब इसमें केवल राजनीति की जा रही है जब सेंटमेरी बंद किया गया तब ये लोग कहां थे जिनकी सरकार ने अस्पताल बंद करवाया।
धरने पर गीता कुमाई के साथ ही राज्य आंदोलनकारी कमल भंडारी, कामिल अली, तनमीत खालसा, संजीव पंवार आदि मौजूद रहे।

Spread the love