नगर में जलसंस्थान के नलों में बह रहा है गंदा व कीड़े युक्त पानी , बीमारी का खतरा

जन समस्या मसूरी

मसूरी

जल संसथान की लापरवाहीं लोगों के जीवन पर  पड सकती है भारी । लंढौर छावनी व  बाजार में पानी की किल्लत के साथ ही नलों में गंदा पानी और  कीड़े भी आने लगे है , जिससे एक और बीमारी फैलने का खतरा पैदा हो गया है।
कोरोना संक्रमण महामारी में लोग पहले ही लोग परेशान है , ऐसे में जल संस्थान की लापरवाही से गंदा कीड़े युक्त पानी आने से एक और बीमारी का खतरा बढ़ गया है। लंढौर लक्ष्मणपुरी में लोगों के घरों में कीड़े युक्त पानी आया, जबकि अन्य क्षेत्रों में  भी येसी शिकायते मिली है। लोगों ने कहना है कि  जल संस्थान को कई बार सूचना दी गई,  लेकिन उनके कान में जूं तक नही रेंगी ।

स्थानीय निवासी दीपक सक्सेना ने बताया कि उनके घर में गंदा पानी आ रहा है, जिसमें केंचुए सहित सफेद रंग के बारीक कीडे आ रहे हैं। उन्होंने जब जल संस्थान के सहायक अभियंता टीएस रावत से बात की तो उन्होंने कहा कि इस पर तुरंत कार्रवाई की जायेगी व उन्होंने अवर अभियंता अभय भंडारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिएं। वही अवर अभियंता अभय भंडारी ने कहा कि उन्होंने मामले की जांच की व पाया कि टैक पूरा साफ है व कहा कि लाइन में ही कोई कमी है, जबकि बाजार में भी कई घरों में पानी गंदा व कीड़े युक्त आ रहा है। इससे लगता है कि जल संस्थान जनता  जीवन से खिलवाड़ कर रहा है व एक और महामारी को न्यौता दे रहा है।

वहीं दूसरी ओर लंढौर क्षेत्र में गत एक माह से पानी की किल्लत  का भी जनता सामना कर रही है। लेकिन इस पर भी जल संस्थान चुप्पी साधे हुए है जबकि इस बार कोरोना महामारी होने के कारण सभी प्रतिष्ठान बंद है उसके बावजूद पानी की कमी विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है।

Spread the love