नगर पालिका बोर्ड बैठक में हंस फाउंडेशन को मजदूरों के आवास के लिए जमीन देने का प्रस्ताव समेत दर्जनों प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

मसूरी राजनीति

मसूरी। नगर पालिका परिषद की मासिक बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट, शिफन कोर्ट के बेघर मजदूरों के लिए आवास बनाने हेतु हंस फाउंडेशन को भूमि उपलब्ध करवाने समेत अनेक प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।
नगर पालिक परिषद सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्त की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट सदन में रखा गया। जिसमें प्रारंभिक अवशेष 14 करोड 34 लाख 12 हजार 98 रूपये के साथ अनुमानित आय 43 करोड 46 लाख 52हजार के साथ आरभिक अवशेष सहित कुल आय 57 करोड़ 80 लाख 64 हजार 98 के सापेक्ष के अनुमानित व्यय 57 करोड़ 47 लाख का प्रस्ताव रखा गया जिसके अनुसार 33 लाख 64हजार 98 रूपये अनुमानित बचत दिखाई गई। बैठक में आईडीएच में शिफन कोर्ट के बेघर मजदूरों के लिए 21 सौ वर्ग मीटर भूमि हंस फाउंडेशन को आवास बनाने हेतु शहरी विकास विभाग की स्वीकृति के पश्चात देने का प्रस्ताव पास किया गया। प्रस्ताव में यह भी कहा गया है कि आवास बनाये जाने के बाद हंस फाउंडेशन नगर पालिका को आवास सौंपेगी जिसे पालिका आवंटित करेगी। वहीं बोर्ड बैठक में कंपनी बाग को आगामी 15 साल के लिए गार्डन वेलफेयर एसोसियेशन को देने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं बोर्ड बैठक में कोल्हूखेत में फास्टेक लगाने के प्रस्ताव को सभासदों के विरोध के बाद स्थगित कर दिया गया है। बोर्ड बैठक में विभिन्न विकास कार्यों, निर्माण कार्याें, पालिका कार्यालय में सुविधाएं उपलब्ध कराने, आदि के 90 से अधिक प्रस्ताव स्वीकृत किए गये। पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गये। जिसमें मैसानिक लाॅज के द्वितीय चरण के कार्य को वित्तीय स्वीकृति सहित निर्माण कार्यों, हुड़कों से हाईटेक टाॅयलेट बनाये जाने का प्रस्ताव पास हुए है। वहीं फास्टेक प्रस्ताव स्थगित होने पर कहा कि कोल्हूखेत में सीजन के दौरान जाम लगता है जिस पर शासन के भी निर्देश थे कि फास्टेक लगाया जाय। लेकिन इस बैठक में इसे स्थगित किया गया ,  उन्होंने बताया कि बैठक में एमडीडीए के खिलाफ पालिका के कार्याें में व्यवधान डालने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया गया। उन्होंने बताया कि कंपनी बाग टेंडर  67 लाख में दिया गया है,  जिससे पालिका की आय में काफी वृद्धि हुई है।  बैठक में पालिकाध्यक्ष अनुज गुप्ता, सभासद सुरेश थपलियाल, सरिता कोहली, मनीषा खरोला, प्रताप पंवार, आरती अग्रवाल, जसोदा शर्मा दर्शन रावत, गीता कुमाई, नंदलाल सोनकर, सरिता पंवार, पंकज खत्री, जसबीर कौर, कुलदीप रौंछेला, पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी, स्वास्थ्य अधिकारी डा. आभाष सिंह, नगर अभिंयता वेदप्रकाश बंधानी, कार्यालय अधीक्षक महावीर राणा आदि मौजूद रहे।

Spread the love