जन सुविधाओं से जुड़े विभागों के अधिकारियों की हनक के आगे सीएम और मंत्रियों के आदेश भी बौने पड़ गए

मसूरी

मसूरी। नगर में लगातार हो रहीे बरसात से अनेक समस्यायें पैदा हो गई हैं। बरसात से पहले नालों खालों की सफाई करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्रीए और मंत्रियों के आदेश विभागीय अधिकारियों की हनक और ठसक के आगे बौने साबित होते दिख रहे है। हाल ही में मंत्री गणेश जोशीए जिलाधिकारी व एसडीएम ने विभागों को निर्देश दिए थेए कि बरसात से पहले नाले और खालों की सफाई की जाए। जिससे जलभराव समेेत अन्य परेशानियों पैदा न हो। बावजूद इसके संबंधित विभागों ने इसका संज्ञान तक नहीं लिया। जिसके चलते बरसात में समस्यायें बढ गयी है। हैंपटन कोर्ट स्कूल जाने वाले रास्ते की नाली बंद होने से बरसात का पानी सड़क पर बहा व स्कूली बच्चे बहते बहते बचे जिससे लोगों में आक्रोश बढ गया व प्रशासन व पालिका से नाली खोलने की मांग की गई।
लगातार बरसात होने के कारण जहां नाले खाले बंद हो गये हैं वहीं मालरोड की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है। जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने संज्ञान लिया व प्रशासन व पालिका से मांग की कि नालियों व नालों को खोला जाय ताकि बड़ी दुर्घटना होने से बचा जा सके। वहीं मालरोड की दशा भी सुधारी जाय। इस संबध में व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि हैंपटन कोर्ट रोड पर नाला बंद पाया गया जिसमें कचरा व निर्माण सामग्री थी जिसके कारण रोड पर पानी तेजी से बहने लगा व स्कूल जाने वाले बच्चे भीग कर गये व बहते बहते बचे। इस संबंध में एसडीएम व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को कहा गया जिस पर नाले को खोलने की कार्रवाई शुरू की गई। लेकिन सवाल एक नाली व नाले का नहीं है सभी नाले साफ किए जाने चाहिएए यहीं हाल बार्लोगंज का है इस पर एसडीएम ने संज्ञान लिया व सभी नालों को खोलने के निर्देश दिए व खुद मौके पर जाकर निरीक्षण किया। उन्हांेने कहा कि नगर पालिका की कार्यप्रणाली गत पांच साल से बदतर हो रखी है कोई सुनने वाला नहीं है। इस संबध में भाजपा के मंडल अध्यक्ष राकेश रावत ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी ने नगर पालिका सभागार में बैठक ली थी व अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि बरसात में व्यवस्था बना कर रखें लेकिन ऐसा लगता है कि विभागों के आपसी तालमेल न होने से व्यवस्था नहीं बनी लेकिन अगर इस संबध में विभाग सजग नहीं हुए तो अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि मंत्री गणेश जोशी ने बरसात से पूर्व सभी जरूरी कार्य करने के निर्देश दिए थेए लेकिन अधिकारी आराम के मुड़ में हैं काम नहीं कर रहे। पिक्चर पैलेस पर रोड बने छह माह भी नहीं हुए रोड टूट रही है लोग फिसल रहे हैं चोटिल हो रहे हैंए एसडीएम लगातार मौके पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैंए लेकिन अगर कार्य नहीं होगा तो मंत्री गणेश जोशी की कार्यशैली से सभी भिज्ञ हैए ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई होगी व ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
मसूरी। पर्यटन नगरी में हो रही लगातार बारिश आफत बन कर आ गयी हैए जिसके कारण लगातार नुकसान हो रहा है। रात से हो रहीे भारी बारिश के कारण पिक्चर पैलेस बड़े मोड़ के बीच में पुश्ता ढह गया वहीं पिक्चर पैलेस से लंढौर मार्ग पर पुश्ता ढहने से रोड का एक हिस्सा टूट गया है वहीं लगातार कई स्थानों पर भी खतरा मंडरा रहा है।
भारी बारिश के चलते पिक्चर पैलेस से बड़ा मोड जाने वाले मार्ग के बीच मे एक पुश्ता ढह गया व पुश्ते के पत्थर रोड तक आ गये। वहीं अभी वहां पर और पुश्ता ढहने के कगार पर है। स्थानीय निवासी अरविंद रावत ने बताया कि पुश्ता ढहने पर लोगों ने आने जाने वाले वाहनों को सतर्कता बरतने व पुश्ते की ओर न जाने को कहा ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके। वहं पिक्चर पैलेस लंढौर मार्ग पर विगत कई दिनों से रोड के गिरने का खतरा बना था जो रात की बारिश से रोड व पुश्ता ढह गया व रोड बीच में से खाली हो गयी। यहां पर भी रोड के किनारे बैरिकेट लगा कर वाहनों को सतर्कता से जाने के लिए कहा जा रहा है क्यों कि अभी रोड का और हिस्सा गिर सकता है। रोड के टूट जाने से यहां पर रोड संकरी हो गई है व एक बार में एक ही वाहन निकल पा रहा है। साथ ही भारी बारिश होने के कारण कई स्थानों पर मलवा सड़कों पर आ गया है वहीं कई घरों में पानी चूने लगा है। अगर ऐसी ही बरसात होती रही तो नुकसान होनी की संभावनाएं बढती जा रही हैं। एसडीएम डाण् दीपक सैनी ने सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल रोडए क्लिफ काटेजए व लंढौर मार्ग का पालिका व जल संस्थान के अधिकारियों के साथ जाकर बरसात से हुए नुकसान का जायजा लिया व संबंधित विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
मसूरी। सीजेएम हैंपटन कोर्ट स्कूल के निकट क्लिफ काटेज क्षेत्र में सीवर लाइन के पानी के रिसने के कारण हुए नुकसान व स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी पर जल संस्थान व एसडीएम को ज्ञापन दिया व मांग की कि सीवर लाइन को शीघ्र ठीक करवाया जाय ताकि वहां मकानों को होने वाले खतरे से बचाया जा सके।
एसडीएम व जल संस्थान को दिए ज्ञापन में कहा गिया कि क्लिफ काटेज क्षेत्र में सीवर का पानी बहने से स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही हे व विगत दिनों इसके कारण पुश्ता भी ढह गया है जिससे कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है। वहीं सीवर खुले में बहने से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में सीवर लाइन को ठीक करने की मांग की गई वहीं चेतावनी भी दी गई कि यदि बहते सीवर को रोकने की कार्रवाई नहीं की गई तो प्रभावित निवासी धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में देवेंद्र उनियालए श्याम सिह नेगीए सिताब सिंहए अरविंद रावतए मंजूए दर्मियान सिंह कंडारीए शांति बिष्टए कमलेशए देवेश्वरी आदि शामिल थे। वहीं दूसरी ओर एसडीएम डाण् दीपक सैनी ने भी मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानीए जल संस्थान के अवर अभियंता दीपक शर्माए नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह के साथ जाकर निरीक्षण किया व आवश्यक निर्देश दिए। एसडीएम डाण् दीपक सैनी ने कहा कि नालों की सफाई पूर्व में भी की गई है लेकिन भारी बरसात के कारण मलवा आने से नाले बंद हो गये जहां तक मालरोड के नालों की बात है उसे खोलने में समय लगेगा। हैंपटन कोर्ट रोड पर तत्वरित कार्रवाई की जा रही है वहीं कहा कि जहां भी प्राइवेट निर्माण का मलवा खालों में डाला जा रहा है उनको नोटिस दिया जायेगा व आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी।

Spread the love