मसूरी
शिफन कोट का धरना 16वां दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर विधान सभा में शिफन कोट का मामला उठाने के व जोरदार पैरवी करने के लिए शहर कांग्रेस के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर आंदोलन के संयोजक प्रदीप भंडारी ने कहा कि गैर सैंण में चल रहे विधानसभा सत्र में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रीतम सिह ने शिफन कोट का मामला बड़े जोर से उठाया व तब से अब तक जो परेशानी बेघरों को हो रही है उसको विस्तार से रखा वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास पर भी सवाल उठाया। यह अब पूरे उत्तराखंड का मुददा बन गया है उस पर सरकार को जबाब देना होगा, यह सरकार का नैतिक दायित्व है कि एक माह के भीतर इनको आवास उपलब्ध करवायें। यह आंदोलन तभी समाप्त होगा जब उन्हें आवास मिलेगा। अगर इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा व शिफन कोट पर कब्जा किया जायेगा। इस मौके पर आंदोलनकारियों ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस ने पूरे जोर शोर से उठाया व शिफन कोट के बेघरों की बात को विधानसभा में पहुचाया अब प्रदेश सरकार व उनके मंत्री मसूरी के विधायक यहां पर आकर सवालों का जबाब दें ताकि उनको आवास मिल सकें। अगर इसके बाद भी कुछ नहीं होता तो आंदोलन तेज किया जायेगा। पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल व पालिका सभासद दर्शन रावत को सम्मानित किया गया।