शिशु मंदिर के संस्थापक महात्मा योगेश्वर जन्मशती व अखंड भारत दिवस मनाया

मसूरी शिक्षा

मसूरी। महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कालेज मसूरी के संस्थापक महात्मा योगेश्वर की जयंती एवं अखंड भारत दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रबंध समिति एवं प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने महात्मा योगेश्वर व मां सर्वेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। इस मौके पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने महात्मा योगेश्वर के जीवन प्रसंग, जीवन परिचय पर प्रकाश डाला व भजन सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक मदन मोहन शर्मा ने कहा कि महात्मा योगेश्वर की जयंती पर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि देवेंद्र कुमार जैन का पुष्पगुच्छ एवं शाॅल भेंट कर स्वागत किया गया। व विद्यालय की वार्षिक हस्त लिखित पत्रिका त्योर्तिपुंज आजादी का अमृत महोत्सव विशेषांक का विमोचन प्रबंध समिति, प्रधानाचार्य, एवं पूर्व संपादक शैलेंद्र जोशी नीलम रावत ने किया। प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यालय के संस्थापक महात्मा योगेश्वर की जयंती पर हम उनकी ब्रहमलीन दिवयत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं जिनकी बदौलत से मां सर्वेश्वरी के आशीष से विद्यज्ञलय शिक्षा के क्षेत्र में नगर में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है तथा यह वट वृक्ष के समान स्थापित है। उन्होंने अखंड भारत दिवस का महत्व बताते हुए सभी का धन्यवाद दिया। इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष शैलेंद्र कर्णवाल ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि यह दिन हमारे लिए विशेष महत्व का है। क्योंकि महात्मा की जन्म शताब्दी कार्यक्रमों का समापन भी है। उन्हांेने महात्मा के जीवन से जुड़े कई दृष्टांत बताये साथ ही इस मौके पर मनमोहन कर्णवाल, चंद्र्रप्रकाष गोदियाल, राकेश अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में महात्मा के भक्त, सत्संग मंडली, सहित रमेश डिमरी, राकेश भटट, प्रदीप, मुकेश, दीपक, मंजू बंगवाल, नीलम रावत, दुर्गा नयाल, पुष्पा रावत, अनीता उनियाल, प्रसन्ना, सुशीला आदि मौजूद रहे।

Spread the love